लखनऊ

मंत्री ओम प्रकाश राजभर की बिगड़ी तबीयत, डिप्टी सीएम ने कराया भर्ती, लोहिया से मेदांता शिफ्ट, हालत स्थिर

यूपी की प्रमुख खबरें
यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की अचानक तबीयत खराब होने से हड़कंप मच गया। उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल ले जाया गया। जानिए पूरा घटनाक्रम और उनकी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। आजमगढ़ से वाराणसी जाते समय उन्हें चक्कर आने लगे, जिसके बाद उनकी जुबान भी लड़खड़ाने लगी और बोलने में दिक्कत होने लगी। आनन-फानन में उन्हें लखनऊ लाया गया, जहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। शुरुआती इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें स्ट्रोक अटैक के बाद अस्पताल लाया गया था, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

तबीयत बिगड़ने का पूरा घटनाक्रम

रविवार को ओम प्रकाश राजभर को वाराणसी के कटिंग मेमोरियल स्कूल में एक सामाजिक समरसता रैली को संबोधित करना था। वह आजमगढ़ से वाराणसी जाने वाले थे। जैसे ही वह अपने कमरे से निकलने लगे, उन्हें तेज चक्कर आया और वह बेड पर ही बैठ गए। इसी दौरान उनकी जुबान लड़खड़ाने लगी और वह ठीक से बोल नहीं पा रहे थे। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला। दोपहर करीब 1 बजे उन्हें लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खुद पहुंचकर उन्हें भर्ती कराया और काफी देर तक उनके साथ रहे।

लोहिया अस्पताल में हुई शुरुआती जांच

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता और कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. भुवन तिवारी ने बताया कि राजभर को चलने-फिरने और बोलने में परेशानी हो रही थी। सबसे पहले उन्हें जनरल मेडिसिन के एक्सपर्ट डॉ. विक्रम सिंह ने देखा। इसके बाद कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी से जुड़ी जांचें हुईं। न्यूरोलॉजी की संभावित समस्या को देखते हुए डॉ. अब्दुल कवि की देखरेख में उनका सीटी स्कैन भी कराया गया। सीटी स्कैन रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उन्हें अस्पताल के छठे फ्लोर पर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। मंत्री करीब ढाई घंटे तक लोहिया में रहे।

बेहतर इलाज के लिए मेदांता में शिफ्ट

लोहिया में शुरुआती जांच और सीटी स्कैन रिपोर्ट सामान्य आने के बाद भी परिवार के सदस्यों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाने का फैसला किया। दोपहर 3 बजे परिजन राजभर को मेदांता लेकर चले गए। मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि ओम प्रकाश राजभर को चक्कर आने की दिक्कत के चलते भर्ती किया गया है। न्यूरोलॉजी के डॉ. अनूप ठक्कर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है और उन्हें अस्पताल के 10वें फ्लोर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। उनके इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक