एनईआर

पूर्वोत्तर रेलवे के आनंद जीत लाल ने जीता अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिताब

Northeastern Railway, Anand Jeet Lal, Tennis, ITF World Ranking Masters Tour, Raebareli

Follow us

पूर्वोत्तर रेलवे के आनंद जीत लाल ने जीता अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिताब
पूर्वोत्तर रेलवे के आनंद जीत लाल ने जीता अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिताब

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के टेनिस खिलाड़ी आनंद जीत लाल ने रायबरेली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) वर्ल्ड रैंकिंग मास्टर्स टूर एमटी-100 प्रतियोगिता में 50 से अधिक आयु वर्ग में पुरुष एकल का खिताब जीता है. 2 से 6 फरवरी तक चली इस प्रतियोगिता में लाल ने सेमीफाइनल में अवनीश चंद्र रस्तोगी को 6-4, 5-7, 10-6 से और फाइनल में अनुज को 6-4, 6-4 से हराया.

आनंद जीत लाल यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में वरिष्ठ तकनीशियन (विद्युत) के पद पर कार्यरत हैं. इस उपलब्धि पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एवं अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, महासचिव पंकज कुमार सिंह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने उन्हें बधाई दी है.

अमित श्रीवास्तव

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से अध्ययन. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन