कुशीनगर

नीतीश कटारा के हत्यारे सुखदेव की कुशीनगर में सड़क हादसे में मौत, 20 साल सजा काटकर जेल से छूटा था

नीतीश कटारा के हत्यारे सुखदेव की कुशीनगर में सड़क हादसे में मौत, 20 साल सजा काटकर जेल से छूटा था

कुशीनगर: देश के सबसे चर्चित आपराधिक मामलों में से एक, करीब 23 साल पुराने नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी सुखदेव यादव उर्फ पहलवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हादसा मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के बघौचघाट मोड़ पर हुआ। एक तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक सुखदेव यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया है और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

विज्ञापन

हादसे में 20 साल की सजा काटकर लौटे सुखदेव ने तोड़ा दम

चौराखास थाना क्षेत्र के तरुवनवा के कुम्भिया टोले का रहने वाला 55 वर्षीय सुखदेव यादव पुत्र विश्वनाथ यादव, अपने गांव के विजय गुप्ता (45 साल) और भागवत सिंह (50 साल) के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रिश्तेदारी से देर रात घर लौट रहा था। इसी दौरान, फाजिलनगर कस्बे के बघौचघाट मोड़ पर एक तेज गति से आती स्कार्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुखदेव यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल विजय गुप्ता और भागवत सिंह को फाजिलनगर सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

क्या था नीतीश कटारा हत्याकांड?

हादसे के बाद जांच में सामने आया कि मरने वाला शख्स सुखदेव यादव वही है जो 1992 के नीतीश कटारा हत्याकांड में 20 साल की सज़ा काटकर कुछ महीने पहले ही रिहा होकर घर आया था। बता दें कि लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद जब दोषियों की रिहाई का आदेश हुआ था, तो नीतीश कटारा की मां ने इसका कड़ा विरोध भी किया था। यह मामला तब खूब सुर्खियों में रहा था। टक्कर मारने वाला वाहन, हादसे के बाद डिवाइडर से टकरा गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। चौकी प्रभारी मधुरिया ब्रह्मा उपाध्याय ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हत्याकांड के अन्य दोषी हैं पूर्व मंत्री के बेटे विकास और विशाल यादव

चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड में पूर्व मंत्री डीपी यादव का बेटा विकास यादव और उसका चचेरा भाई विशाल यादव 25 साल की जेल की सजा काट रहे हैं। सह-दोषी सुखदेव यादव को इस मामले में 20 साल के कारावास की सज़ा दी गई थी। इन तीनों को एक विवाह समारोह से नीतीश कटारा का अपहरण करने और उसकी हत्या करने का दोषी ठहराया गया था।


हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक