गोरखपुर: नए साल 2026 के स्वागत के लिए गोरखपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बना दिया गया है। एसएसपी राजकरन नय्यर के निर्देश पर गोरखनाथ मंदिर से लेकर कुसम्ही जंगल तक हाई अलर्ट जारी किया गया है। हुड़दंगियों और संदिग्धों पर लगाम कसने के लिए भारी पुलिस बल के साथ ड्रोन कैमरों का सहारा लिया जा रहा है।
गोरखनाथ मंदिर में 600 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहाँ 4 क्षेत्राधिकारी (सीओ), 20 निरीक्षक और 60 महिला आरक्षियों समेत 600 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। मंदिर के प्रवेश द्वारों और पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी के अलावा ड्रोन कैमरों से भी पल-पल की निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।
कुसम्ही जंगल में ‘नकली पुलिस’ और लुटेरों पर रहेगी विशेष नजर
विनोद वन और बुढ़िया माई मंदिर जैसे पिकनिक स्पॉट पर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीमें गश्त कर रही हैं। यहाँ विशेष रूप से उन गिरोहों पर नजर रखी जा रही है जो खुद को पुलिस बताकर पर्यटकों से लूटपाट कर सकते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर खोराबार और एम्स थाना पुलिस के जवानों को सादे कपड़ों में भी तैनात किया गया है।
प्रमुख चौराहों पर ड्रंक एंड ड्राइव और हुड़दंगियों की सघन चेकिंग
मोहद्दीपुर, पैडलेगंज और असुरन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात प्रबंधन के लिए क्षेत्राधिकारी और यातायात निरीक्षक खुद कमान संभालेंगे। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। देर रात तक शहर के होटलों और मॉल में चेकिंग जारी रहेगी।