खेल समाचार

95 रन पर ढेर हुई मीडिया इलेवन! रेलवे ने 6 विकेट से जीता मैच, हारने वाली टीम को मिला ये खास अवार्ड

95 रन पर ढेर हुई मीडिया इलेवन! रेलवे ने 6 विकेट से जीता मैच, हारने वाली टीम को मिला ये खास अवार्ड

गोरखपुर: रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) एकादश ने मीडिया एकादश को 6 विकेट से हरा दिया। 18 जनवरी 2026 को आयोजित इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया एकादश निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर महज 95 रन ही बना सकी। जवाब में रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान मैदान पर भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

गेंदबाजी: सीपीआरओ के 3 ओवर में बने सिर्फ 5 रन

मीडिया एकादश के बल्लेबाज रेलवे की धारदार गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आए। नरसा एकादश की तरफ से मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) पंकज कुमार सिंह ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 3 ओवर के कोटे में मात्र 5 रन खर्च किए और एक विकेट चटकाया। वहीं, गेंदबाज मनोज ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया और 4 ओवर में 10 रन देकर 3 अहम विकेट झटके। मीडिया की ओर से अजय शर्मा ने 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 25 रन और अभिनव चतुर्वेदी ने 17 रन बनाए। पारी में 33 रन अतिरिक्त (Extras) के रूप में जुड़े, जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

बल्लेबाजी: बलराम और अवनीश ने मैदान पर दिखाई खेल भावना

96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरसा एकादश की रणनीति स्पष्ट थी। कप्तान पंकज कुमार सिंह ने गेंद के बाद बल्ले से भी कमाल दिखाया और 16 गेंदों पर 17 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज बलराम (27 रन) और अवनीश यादव (18 रन) ने उम्दा पारियां खेलीं। मैच को एकतरफा होता देख और बाकी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए ये दोनों बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर पवेलियन लौट गए। अंत में रुशिल अग्रवाल और वीनू पाठक ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत की दहलीज पार कराई।

सम्मान: हार के बाद भी ‘मीडिया’ के अजय शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

भले ही मैच रेलवे की टीम ने जीता, लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मीडिया एकादश के अजय शर्मा को दिया गया। यह एक अनूठा वाकया रहा जहां हारने वाली टीम के खिलाड़ी को उसके जुझारू प्रदर्शन (सर्वाधिक 25 रन) के लिए सम्मानित किया गया। मीडिया एकादश की ओर से गेंदबाजी में सतीश पांडेय सबसे सफल रहे, जिन्होंने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। आशीष और राजीव को एक-एक सफलता मिली। वहीं, मीडिया टीम के राजन राय ने अपनी शानदार फील्डिंग से दर्शकों और अधिकारियों का दिल जीत लिया।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक