सिटी सेंटर

पूर्वोत्तर रेलवे के कैलेंडर में दिखेगी राम मंदिर और वंदे भारत की झलक, महाप्रबन्धक ने किया भव्य विमोचन

पूर्वोत्तर रेलवे के कैलेंडर में दिखेगी राम मंदिर और वंदे भारत की झलक, महाप्रबन्धक ने किया भव्य विमोचन

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक उदय बोरवणकर ने मंगलवार को महाप्रबन्धक कक्ष में नव वर्ष-2026 के आधिकारिक वॉल कैलेंडर का विमोचन किया। इस कैलेंडर में पूर्वोत्तर रेलवे की ऐतिहासिक विरासत और क्षेत्र के प्रमुख दर्शनीय स्थलों को बेहद आकर्षक ढंग से संजोया गया है, जो रेलवे के गौरवशाली इतिहास और आधुनिक प्रगति को दर्शाता है।

राम मंदिर और गंगा आरती से सजी सांस्कृतिक विरासत

इस कैलेंडर की सबसे बड़ी विशेषता इसमें शामिल आध्यात्मिक और ऐतिहासिक स्थल हैं। इसमें अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर, वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती और प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम को प्रमुखता दी गई है। इसके अलावा गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर और गीता प्रेस की झलक भी इसमें देखने को मिलेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस और आधुनिक रेल कनेक्टिविटी का प्रदर्शन

कैलेंडर के पन्नों पर उत्तर प्रदेश की धार्मिक विरासत के साथ-साथ रेलवे की आधुनिकता का भी संगम है। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के रूट पर संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही नैनीताल की वादियों और जिम कार्बेट नेशनल पार्क जैसे प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के चित्रों को भी शामिल किया गया है।

रेल कर्मियों के लिए छुट्टियों का डिजिटल गाइड बना कैलेंडर

यह वॉल कैलेंडर रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अपनी उपयोगिता के लिए काफी लोकप्रिय है। इसमें वर्ष 2026 के सभी राजपत्रित (Gazetted) और निवर्जित अवकाशों का स्पष्ट विवरण दिया गया है। विमोचन के अवसर पर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह और सचिव आनन्द ऋषि श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक