सिटी सेंटर

NER News: ट्रेन यात्री ध्यान दें-18 फरवरी से मार्च अंत तक बदल गया शेड्यूल, देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे (NER) प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लिया है, जिसका असर रेल यातायात पर पड़ेगा। गोंडा और बुढ़वल रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और समय की बचत के लिए गोंडा-गोण्डा कचहरी स्टेशनों के बीच ‘तीसरी लाइन’ बिछाने का काम किया जाएगा। इसके लिए प्री-नान इण्टरलॉक और नान इण्टरलॉक कार्य के चलते 18 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक अलग-अलग तारीखों में कई गाड़ियां निरस्त रहेंगी। रेलवे ने मुंबई, दिल्ली और बिहार रूट की प्रमुख ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूची जारी कर दी है।

मार्च के तीसरे हफ्ते में मुंबई और पुणे जाने वालों की बढ़ी मुश्किलें

रेलवे के इस निर्णय का सबसे ज्यादा असर होली के आसपास या उसके तुरंत बाद मुंबई-पुणे लौटने वाले यात्रियों पर पड़ सकता है। रेलवे द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, 15 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस और 17 मार्च को गोरखपुर से जाने वाली वापसी ट्रेन निरस्त रहेगी। इसी तरह, पुणे से 19 मार्च को और गोरखपुर से 21 मार्च को चलने वाली पुणे एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा। इसके अलावा, गोरखपुर से 17 मार्च को मुंबई जाने वाली 12597 सीएसएमटी एक्सप्रेस और 18 मार्च की वापसी ट्रेन भी रद्द कर दी गई है।

दिल्ली और ग्वालियर रूट की गाड़ियां भी 19 मार्च तक प्रभावित

सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि दिल्ली और मध्य प्रदेश जाने वाली गाड़ियों पर भी ब्रेक लग गया है। छपरा से 16 मार्च को चलने वाली 15133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस और वापसी में 18 मार्च की ट्रेन निरस्त रहेगी। रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273/74) 18 से 21 मार्च के बीच प्रभावित रहेगी। वहीं, ग्वालियर से 18 मार्च को और बलरामपुर से 19 मार्च को चलने वाली सुशासन एक्सप्रेस (22199/22200) को भी कैंसिल कर दिया गया है, जिससे इस रूट के यात्रियों को विकल्प तलाशना होगा।

वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी और अयोध्या की मेमू ट्रेनें 21 तक बंद

लोकल और कम दूरी की यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। वाराणसी से बहराइच के बीच चलने वाली 14213 इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 मार्च से 20 मार्च तक, जबकि वापसी में 4 से 21 मार्च तक पूरी तरह निरस्त रहेगी। इसके साथ ही अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम और मनकापुर के बीच चलने वाली चार मेमू ट्रेनों (64220, 64223, 64224, 64217) को 16 से 20 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। गोरखपुर-बढ़नी पैसेंजर भी 22 मार्च को पटरी पर नहीं दौड़ेगी।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक