Neeraj Chopra created history: टोक्यो ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा ने रविवार की रात इतिहास रच दिया. नीरज ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंक पहली बार विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में स्वर्ण जीत लिया. विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप के 40 सालों के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी भारतीय एथलीट ने स्वर्ण पदक जीता. भारतीय मेधा के चांद पर तिरंगा फहराने के हफ्तेभर के अंदर देश के लिए यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है.
अपनी इस उपलब्धि के साथ नीरज ओलंपिक के बाद विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले दुनिया के तीसरे जेवेलिन थ्रोअर बन गए हैं. नीरज ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले देश के इकलौते एथलेटिक खिलाड़ी भी बन गए हैं. नीरज को पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अंतिम थ्रो तक टक्कर दी. वह 87.82 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेज्चे 86.67 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
ओलंपिक की तरह नीरज ने यहां भी दूसरी थ्रो में ही स्वर्ण पदक पक्का कर लिया. उनकी पहली थ्रो फाउल रही, लेकिन दूसरी थ्रो में 88.17 मीटर भाला फेंक उन्होंने बाकी थ्रोअरों पर दबाव बना दिया. उनकी तीसरी थ्रो 86.32 चौथी 84.64, पांचवीं 87.73 और छठी थ्रो 83.98 की रही.
अरशद नदीम को स्वर्ण जीतने के लिए अंतिम थ्रो में 88.17 मीटर की दूरी पार करनी थी, लेकिन पाकिस्तानी थ्रोअर 81.86 मीटर ही भाला फेंक पाए, जिससे नीरज का स्वर्ण पक्का हो गया. नीरज के पास अंतिम थ्रो में 90 मीटर दूरी भाला फेंकने का मौका था, लेकिन वह 83.98 मीटर भाला फेंक पाए.
नीरज ने इसरो की सफलता पर हाल में ही यह ट्वीट किया था
Proud of ISRO and every individual who made the greatest comeback successful🙏🏻🇮🇳 🌖 https://t.co/wN4Dxz0if0
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 23, 2023
क्रिकेटर वीरेंद्र सहगाव ने नीरज को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, फेंको तो ऐसा फेंको कि चार लोग बोलें कि क्या फेंकता है यार!
Fenkon toh aise fenko ki chaar log bole Kya fekta hai yaar.
88.17 mtr door Bhaala phenka and a World Athletics Championship Gold for our Champion #NeerajChopra . The mega run continues .pic.twitter.com/9TOFl4P6uM
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 28, 2023
#NeerajChopra #HistoricWin #GoldMedal #WorldAthleticChampionship #IndianAthlete #JavelinThrow #RecordBreaking #ProudMoment #AthleticAchievement #OlympicWinner #WorldChampion #IndianPride #ArshadNadeem #PakistanAthlete #JakubVadlejche #CzechRepublicAthlete #TopPerformers #AthleticsHistory #SportingExcellence
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.