Nandini Rajbhar murder: खलीलाबाद कोतवाली इलाके के तहत आने वाले गांव डीघा में रविवार की शाम सुहेल भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की महिला मंच की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके ही घर में ही हत्या कर दी. घटना के समय घर के अन्य सदस्य बाहर थे. दिन दहाड़े हुई नंदिनी की हत्या से गांव में तनाव का माहौल है. बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने घटना के सिलसिले में कोतवाल विजेन्द्र पटेल को जनपद से हटाकर बस्ती रेंट ऑफिस संबद्ध कर दिया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि सीओ और अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका की जांच होगी. पूरी घटना की जांच एडिशनल एसपी करेंगे. भूमि विवाद की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. नंदिनी राजभर की हत्या की खबर मिलते ही सुभासपा राष्ट्रीय सचिव विनोद राजभर सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने संलिप्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
मृतका की सास सुशीला राजभर ने बताया कि वह खेत में काम रही थी और घर पर कोई नहीं था. शाम को जब वह घर पहुंची तो देखा कि कमरे में उनकी बहू नंदिनी की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई और घर का सामान बिखरा पड़ा है. देखने से ऐसा लग रहा था कि नंदिनी की हत्यारोपी से लड़ाई हुई है. उसके बाद बाद उक्त अज्ञात हत्यारोपी ने नंदिनी की गर्दन के पास धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी.
सुभासपा नेत्री नंदिनी राजभर की हत्या की घटना के लगभग छह घण्टे बाद तक सुभासपा नेताओं और कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पुलिस मृतका का लाश कब्जे में लेने में सफल नहीं हुई. देर रात जब पुलिस भारी फोर्स के साथ लाश को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगी तो सुभासपा नेता व कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस बल पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. सूचना पर सांसद प्रवीण निषाद, डीएम महेन्द्र सिंह तंवर व एसपी सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था स्थापित करने का प्रयास करने लगे. कुछ मीडिया रिपोट्र्स में कहा गया है कि नंदिनी गांव के एक मृतक को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रही थीं.