Gorakhpur: नगर निगम गोरखपुर ने कम्प्यूटर विभाग एवं अन्य विभागों के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक दक्ष कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पद पर अस्थाई नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं.
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार में B.E./B.Tech./M.Sc./M.C.A. या समकक्ष योग्यता. M.Tech. या M.B.A. (IT) को वरीयता दी जाएगी. देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और उत्तर प्रदेश की संस्कृति का ज्ञान आवश्यक है.
अधिमानी अर्हता: किसी सरकारी/अर्द्ध सरकारी संस्था में प्रोग्रामर के रूप में कार्य करने का अनुभव.
इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2025 तक अपना आवेदन nagarnigamgkp@gmail.com पर भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नगर निगम गोरखपुर कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.