We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

नेशनल

सम्मान: धोनी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल, बने 11वें भारतीय दिग्गज!

सम्मान: धोनी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल, बने 11वें भारतीय दिग्गज!
महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बने। 2007 टी-20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान।

MS Dhoni icc hall of fame: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने प्रतिष्ठित हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। धोनी यह सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो उनके शानदार करियर का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है।

आंकड़ों से परे, धोनी का अतुलनीय योगदान

आईसीसी ने धोनी के करियर का सार बताते हुए कहा, “17,266 अंतरराष्ट्रीय रन, 829 शिकार और 538 मैच। ये आंकड़े सिर्फ उनकी प्रतिभा ही नहीं, बल्कि उनकी निरंतरता, फिटनेस और लंबे करियर का प्रमाण हैं।”

इस सम्मान पर धोनी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “आईसीसी हॉल ऑफ फेम में नाम आना एक बहुत बड़ा सम्मान है। दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम देखना मेरे लिए गर्व की बात है। यह पल मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।”



हॉल ऑफ फेम 2025: 7 दिग्गजों को मिला सम्मान

आईसीसी की ओर से हॉल ऑफ फेम 2025 की सूची में कुल सात खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें पांच पुरुष और दो महिला खिलाड़ी हैं। धोनी के अलावा, पुरुष खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी शामिल हैं। वहीं, महिला क्रिकेटरों में पाकिस्तान की सना मीर और इंग्लैंड की सारा टेलर को यह सम्मान मिला है।

2007 टी-20 विश्व कप से कप्तानी का आगाज

आईसीसी ने धोनी के नेतृत्व क्षमता को याद करते हुए बताया कि 2007 में जब भारत एकदिनी विश्व कप में जल्दी बाहर हो गया था, तब मुश्किल परिस्थितियों में उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान बनाया गया। उस युवा टीम में रोहित शर्मा, आरपी सिंह, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा जैसे नए चेहरे थे। धोनी ने इन खिलाड़ियों के साथ ऐसा आत्मविश्वास दिखाया कि भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता।

तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान

धोनी अब तक के एकमात्र भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने भारत को तीनों आईसीसी ट्रॉफी – 2007 टी-20 विश्व कप, 2011 एकदिनी विश्व कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जिताई हैं। उनके नेतृत्व में भारत टेस्ट में भी नंबर वन टीम बना। उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन आईपीएल में अब भी खेल रहे हैं।

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने सभी सम्मानित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हॉल ऑफ फेम के जरिए हम उन खिलाड़ियों को सम्मान देते हैं जिन्होंने शानदार खेल दिखाकर क्रिकेट को खास बनाया और नई पीढ़ियों को प्रेरित किया।


हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़

Avatar

Janhvi Sahai

About Author

पिछले दिनों की पोस्ट...

नेशनल

Founder of Sulabh International Bindeshwar Pathak Passes Away

NATIONAL: Bindeshwar Pathak, the renowned founder of Sulabh International, breathed his last at AIIMS on Tuesday afternoon. He was eighty
नेशनल

ISRO Spaceflight: कूल नहीं, अपना चांद तो बहुत ‘हॉट’ है

ISRO Spaceflight: चांद की शीतलता और उसकी सादगी, खूबसूरती के सभी दीवाने हैं. कवियों की कल्पना में चांद बहुत कूल है.
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…