टेक

धमाकेदार एंट्री: Motorola Signature 7 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च, 16GB रैम और धांसू फीचर्स बढ़ाएंगे धड़कनें

धमाकेदार एंट्री: Motorola Signature 7 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च, 16GB रैम और धांसू फीचर्स बढ़ाएंगे धड़कनें

Motorola Signature: मोटोरोला ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हलचल पैदा करते हुए अपने नए फ्लैगशिप ‘मोटोरोला सिग्नेचर’ (Motorola Signature) की लॉन्चिंग तारीख का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह प्रीमियम स्मार्टफोन 7 जनवरी 2026 को भारत में दस्तक देगा। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होने वाले इस फोन में 16GB रैम और एंड्रॉइड 16 जैसा लेटेस्ट हार्डवेयर सेटअप देखने को मिलेगा।

कस्टमाइजेबल शॉर्टकट बटन और प्रीमियम फैब्रिक फिनिश डिजाइन

मोटोरोला सिग्नेचर अपने खास लुक के लिए चर्चा में है। फोन के रियर पैनल पर लग्जरी ‘फैब्रिक फिनिश’ दी गई है, जो इसे अन्य फ्लैगशिप फोन से अलग बनाती है। खास बात यह है कि इसमें बाईं तरफ एक अतिरिक्त बटन दिया गया है, जिसे यूजर एआई (AI) एक्सेस, कैमरा कंट्रोल या अपनी पसंद के शॉर्टकट की (Key) के रूप में कस्टमाइज कर सकेंगे।

Google Pixel 9a पर सबसे बड़ी लूट! ₹50 हजार वाला फोन मात्र ₹28,999 में, फ्लिपकार्ट सेल में मची खलबली

स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 और गीकबेंच पर 9411 का दमदार स्कोर

परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन एक पावरहाउस साबित होने वाला है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, इसमें अत्याधुनिक स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। टेस्टिंग के दौरान इस डिवाइस ने सिंगल कोर में 2854 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9411 का शानदार स्कोर हासिल किया है, जो इसकी सुपरफास्ट प्रोसेसिंग रफ्तार की पुष्टि करता है।

दूर की फोटोग्राफी के लिए मिलेगा एडवांस पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए कंपनी ने इसमें पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल करने की पुष्टि की है, जो आमतौर पर बेहद महंगे फोन्स में ही मिलता है। फोन में फ्लैट डिस्प्ले के साथ बेहद पतले (Slim) एक समान बेजल्स दिए गए हैं। 7 जनवरी को लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट के जरिए शुरू की जाएगी।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक