गाजियाबाद

गाजियाबाद: जमानत पर बाहर आए हत्यारोपी अहसान को सीकरी रोड पर मारी गोली

अपराध समाचार

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में आज गुरुवार शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अहसान के रूप में हुई है, जो महज 4 दिन पहले ही एक हत्या के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था। वारदात के बाद युवक का शव बीच सड़क पर ही पड़ा रहा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मोदीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे पुरानी रंजिश में की गई हत्या मानकर जांच कर रही है।

विज्ञापन

गुरुवार शाम अहसान मोदीनगर थाना क्षेत्र के सीकरी रोड पर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने के बाद अहसान का शव सड़क पर ही पड़ा रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए कई पहलुओं पर जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, अहसान पर मार्च 2025 में मोदीनगर के सीकरी के पास हुई अल्ला बख्श नाम के युवक की हत्या का आरोप था। अल्ला बख्श की हत्या के मामले में पुलिस ने अहसान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अहसान को हाल ही में कोर्ट से जमानत मिली थी और वह चार दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।

पुलिस की प्रारंभिक जांच-पड़ताल में यह सामने आया है कि अहसान जमानत पर छूटने के बाद मेरठ के परतापुर इलाके में किराए पर रह रहा था। पुलिस का मानना है कि अल्ला बख्श हत्याकांड से जुड़ी रंजिश ही अहसान की हत्या का कारण हो सकती है। पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक