Skip to content
इवेंट गैलरी

एमएमएमयूटी परिसर में पौधा रोपण, जयंती पर पूर्व छात्र को किया याद

एमएमएमयूटी परिसर में पौधा रोपण, जयंती पर पूर्व छात्र को किया याद

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 1985 बैच के पूर्व छात्र स्वर्गीय इं. प्रेम प्रकाश जी की जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विश्वविद्यालय के रमन भवन छात्रावास परिसर में एक वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर, माननीय कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी ने स्वयं रुद्राक्ष का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ विभिन्न अधिष्ठातागण (Deans), शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक आम, कदंब, अशोक और मौलसिरी सहित अन्य विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।

Readएमएमएमयूटी खोलेगा विद्युत उत्पादों की गुणवत्ता परखने का सेंटर

कार्यक्रम में माननीय कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी के अतिरिक्त, प्रो. वी. के. गिरि, प्रो. गोविंद पांडेय, डॉ. बिरेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. प्रदीप मुले और श्री मनोज बालोनी जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में, माननीय कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी ने कहा, “विश्वविद्यालय के 1985 बैच के पूर्व छात्र एवं हम सबके प्रिय स्वर्गीय इं. प्रेम प्रकाश जी की जयंती पर उनकी स्मृति में विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों द्वारा यह वृहद पौधा रोपण किया गया है। पूर्ववर्ती इंजीनियरिंग कॉलेज को वर्तमान विश्वविद्यालय का स्वरूप देने में स्वर्गीय इं. प्रेम प्रकाश जी का अमूल्य योगदान रहा है, जिसका मैं स्वयं साक्षी रहा हूँ। विश्वविद्यालय हमेशा उनके इस महत्वपूर्ण योगदान को याद रखेगा।”


हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़

Jagdish Lal

Jagdish Lal

About Author

हिंदी पत्रकारिता से करीब चार दशकों तक सक्रिय जुड़ाव. संप्रति: लेखन, पठन-पाठन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन