गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी प्लेसमेंट) से कैंपस प्लेसमेंट को लेकर सत्र 2025-26 के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। सत्र के शुरुआती तीन महीनों में ही विश्वविद्यालय के अब तक कुल 232 छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट मिल चुका है। प्लेसमेंट ड्राइव में आई कुल 13 कंपनियों ने इन प्रतिभाशाली छात्रों को चार लाख रुपये से लेकर 14.23 लाख रुपये तक का आकर्षक पैकेज ऑफर किया है। विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट की गति को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस सत्र में रिकॉर्ड संख्या में छात्रों का चयन होगा।
विज्ञापन
सर्वाधिक प्लेसमेंट और सबसे बड़ा पैकेज
एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने इस बंपर सफलता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक आई कंपनियों में से औरंगाबाद ऑटो एंसिलरी ने सर्वाधिक 114 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट ऑफर किया है। इसके अलावा, अनलाॅक्स एकेडमी में 46, मोविडु टेक्नोलॉजी में 26, इंटेलीपाट में 19 और आईबीएम में 15 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। पैकेज के मामले में, जोश टेक्नोलॉजी ने दो छात्रों को क्रमशः ₹12.35 लाख और ₹14.23 लाख रुपये का बड़ा पैकेज ऑफर किया है। वहीं, टेसेल टेक्नोलॉजी में भी एक छात्र को ₹11 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है।
मल्टीनेशनल कंपनियों में ड्राइव जारी
प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सुकन्या पांडेय ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए प्लेसमेंट ड्राइव अभी भी पूरी गति से जारी है। उन्होंने जानकारी दी कि जेएसडब्ल्यू, एक्सेंचर, इंफोचिप, एस्कॉर्ट्स, टीसीएस, रिलायंस जैसी कई मल्टीनेशनल (बहुराष्ट्रीय) कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए ड्राइव की प्रक्रिया चल रही है। एमएमएमयूटी प्लेसमेंट सेल को उम्मीद है कि इन बड़ी कंपनियों में भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का चयन होगा, जिससे इस सत्र के प्लेसमेंट के आँकड़े और भी बेहतर होंगे।