शिक्षा

MMMUT में ₹2.97 करोड़ की ‘AI लैब’ शुरू: कुलपति प्रो. सैनी ने किया उद्घाटन, छात्रों को मिलेंगे नए अवसर

MMMUT में ₹2.97 करोड़ की 'AI लैब' शुरू: कुलपति प्रो. सैनी ने किया उद्घाटन, छात्रों को मिलेंगे नए अवसर

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) ने तकनीकी शिक्षा और शोध के क्षेत्र में आज एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में नवनिर्मित अत्याधुनिक ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रयोगशाला’ का भव्य उद्घाटन मंगलवार को कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी द्वारा किया गया। लगभग 2.97 करोड़ रुपये की भारी लागत से तैयार यह लैब विश्वविद्यालय के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रिसोर्स सेंटर (ITRC) परिसर में स्थापित की गई है।

विज्ञापन

उद्घाटन समारोह के दौरान कुलपति प्रो. सैनी ने कहा कि यह प्रयोगशाला एमएमएमयूटी के तकनीकी प्रशिक्षण और शोध पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज के दौर में एआई और एडवांस्ड कंप्यूटिंग अनिवार्य तकनीकें बन चुकी हैं और यह लैब छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगी। इस अवसर पर प्रो. राकेश कुमार, प्रो. पी. के. सिंह और प्रो. शिव प्रकाश सहित कई वरिष्ठ शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

MMMUT: एडवांस्ड मशीन लर्निंग और हैकाथॉन के लिए अत्याधुनिक मंच

यह नई एआई प्रयोगशाला केवल एक कंप्यूटर सेंटर नहीं, बल्कि शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए एक साझा मंच के रूप में कार्य करेगी। लैब का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को आधुनिक मशीन लर्निंग (ML) मॉडलों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण और प्रयोग करने का अवसर प्रदान करना है। विश्वविद्यालय का लक्ष्य इस संसाधन के माध्यम से अपने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हैकाथॉन और उन्नत एमएल प्रतियोगिताओं के लिए कुशल बनाना है।

अत्याधुनिक संसाधनों से लैस यह केंद्र विश्वविद्यालय में नवाचार और व्यावहारिक शिक्षा को नई दिशा देगा, जिससे शोधार्थी और शिक्षक मिलकर जटिल तकनीकी समस्याओं का समाधान खोज सकेंगे।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक