एमएमएमयूटी

‘डॉलर डिस्कशन’ से ‘राइज़ टू टॉप’ तक छात्रों ने जाने वित्तीय प्रबंधन के गुर

'डॉलर डिस्कशन' से 'राइज़ टू टॉप' तक छात्रों ने जाने वित्तीय प्रबंधन के गुर

एमएमएमयूटी के फाइनेंस क्लब द्वारा भव्य ‘अर्थव्य ’25’ का आयोजन

Follow us

'डॉलर डिस्कशन' से 'राइज़ टू टॉप' तक छात्रों ने जाने वित्तीय प्रबंधन के गुर
'डॉलर डिस्कशन' से 'राइज़ टू टॉप' तक छात्रों ने जाने वित्तीय प्रबंधन के गुर

Gorakhpur: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के फाइनेंस क्लब, जो वर्ष 2022 में स्थापित हुआ था, ने अपने वार्षिक आर्थिक महोत्सव ‘अर्थव्य ’25’ के दूसरे संस्करण का सफल आयोजन किया। इस भव्य समारोह को प्रमुख प्रायोजकों द्वारा समर्थन प्राप्त हुआ, जिनमें ‘फ्लोट 24×7’, ‘ट्रीटन क्लब’, ‘IMS कोचिंग’, ‘गणेश मिष्ठान’, ‘स्टॉकग्रो’ और ‘फाइव सेंसस’ प्रमुख रहे।

इस आयोजन का शुभारंभ विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर्स, प्रो. विनोद कुमार गिरि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात कुलगीत की प्रस्तुति से समारोह की आधिकारिक शुरुआत की गई। फाइनेंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. एल. बी. प्रसाद ने छात्रों को इस मंच का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे वित्तीय प्रबंधन की गहरी समझ विकसित कर सकें। समन्वयक डॉ. भारती शुक्ला ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह आयोजन छात्रों की बौद्धिक एवं वित्तीय क्षमता को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

इस आर्थिक महोत्सव में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से ‘मेगाबक्स’, ‘बैक टू पवेलियन’, ‘डॉलर डिस्कशन’, ‘द हाइस्ट’, ‘बिज़नेस टाइकून’, ‘राइज़ टू टॉप’ शामिल थे। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वित्तीय निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने के साथ-साथ उनके नेतृत्व कौशल को उभारना था।

मुख्य अतिथि प्रो. विनोद कुमार गिरि ने ‘अर्थव्य ’25’ का टीज़र लॉन्च करते हुए छात्रों को वित्तीय शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आईपीएल, केबीसी तथा स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि फाइनेंस क्लब छात्रों को वित्तीय प्रबंधन की उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है।

विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रप्रकाश प्रियदर्शी ने ‘अर्थशास्त्र’ के सिद्धांतों के माध्यम से इस आयोजन के महत्व को समझाया। उन्होंने धन संचय एवं संपत्ति प्रबंधन के बीच अंतर स्पष्ट किया और चार मुख्य सिद्धांत – व्यवहार्यता, लाभप्रदता, आवश्यकता एवं समाधान पर विशेष बल दिया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. उग्रसेन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर आयोजन को विधिवत संपन्न किया। राष्ट्रगान के साथ इस भव्य आयोजन का समापन हुआ।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 350 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न आयोजनों में भाग लिया, जबकि ऑनलाइन प्रतियोगिताओं ‘फिस्कल शॉट्स’, ‘मीम वार’ और ‘ऐड मैनिया’ में 200 से अधिक छात्रों की भागीदारी रही। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जाएगा।

द्वितीय बार आयोजित हो रहे इस महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए कार्यक्रम समिति ने जोर-शोर से तैयारियाँ की हैं। विश्वविद्यालय के छात्रों को इस मंच के माध्यम से अपने कौशल एवं प्रतिभा को निखारने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ।

सिद्धार्थ श्रीवास्तव

About Author

आज, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा, दैनिक हिंदुस्तान, अमर उजाला जैसे हिंदी पट्टी के प्रमुख समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल न्यूज़ रूम में कार्य का 18 साल का अनुभव. दो वर्षों से गोगोरखपुर.कॉम के साथ. संपर्क: 7834836688, ईमेल:contact@gogorakhpur.com.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन