ख़बर

MLC Election 2023: भाजपा के देवेंद्र सिंह सातवें राउंड तक सपा प्रत्याशी से आगे, परिणाम आज

GO GORAKHPUR: गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में शुक्रवार को मतगणना जारी रही. प्रथम वरीयता के सातवें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह, अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के करुणा कांत से 15772 वोटों से आगे रहे. सातवें राउंड तक की मतगणना में देवेंद्र को 46663 और करुणा कांत को 30911 वोट मिले थे. मतों की गणना गुरुवार देर रात तक चलती रही. शुक्रवार सुबह से मतगणना का क्रम फिर शुरू हो गया. चुनाव के परिणाम आज ही आने हैं.
Photo Credit: Social Media



GO GORAKHPUR: गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में शुक्रवार को मतगणना जारी रही. प्रथम वरीयता के सातवें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह, अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के करुणा कांत से 15772 वोटों से आगे रहे. सातवें राउंड तक की मतगणना में देवेंद्र को 46663 और करुणा कांत को 30911 वोट मिले थे. मतों की गणना गुरुवार देर रात तक चलती रही. शुक्रवार सुबह से मतगणना का क्रम फिर शुरू हो गया. अंतिम राउंड की गणना चल रही है.- चुनाव के परिणाम आज ही आने हैं.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की प्रक्रिया बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे शुरू हुई. इससे पहले प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का सील खोला गया. पहले मतों की छंटाई का काम शुरू किया गया. इसके बाद बंडलिंग का काम शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलता रहा. इसके बाद 14 टेबल पर पहले राउंड की गणना शुरू हुई. हर टेबल पर एक-एक हजार मत गिने जा रहे हैं. कुल करीब एक लाख नौ हजार 500 मतों की गिनती की जा रही है. 
मतगणना के पहले राउंड में जहां देवेंद्र को 7935 तो वहीं करुणा कांत को 3691 वोट मिले थे. दूसरे राउंड की गणना तक कुल 25997 वैध मतों में देवेंद्र प्रताप सिंह को 15523 मत तथा सपा के करुणा कांत मौर्य को 7392 मत मिले. वही रजनीश पटेल को 758 मत, दिलीप कुमार गौतम को 567 मत, अवंतिका मिश्रा को 538 मत मिले. दो राउंड में कुल 2014 वोट त्रुटिपूर्ण मिले थे. तीसरे राउंड में देवेंद्र प्रताप सिंह को 6287 मत मिलने के साथ कुल 21810 जबकि सपा के करुणा कांत मौर्य को 4802 वोट के साथ कुल 12194 मत प्राप्त हुए थे.  
मतगणना वरीयता के आधार पर की जा रही है. सबसे पहले प्रथम वरीयता के मत गिने जा रहे हैं. इसमें यदि कोई प्रत्याशी कुल वैध मतों का 50 फीसदी और एक वोट पा जाता है तो उसे विजयी घोषित कर दिया जाएगा. अन्यथा दूसरे वरीयता के मतों की गिनती शुरू होगी. गुरुवार को मतपत्र नहीं दिखाने पर सपा उम्मीदवार की पहले गणना कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों और फिर भाजपा उम्मीदवार के प्रतिनिधियों से हल्की नोंकझोंक हुई थी.
सातवें राउंड तक की गिनती 
देवेंद्र प्रताप सिंह (भाजपा) – 46,663 
करुणा कांत मौर्य (सपा) – 30,911 
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन