देवरिया

पुलिस टीम पर बोला हमला, खनन माफिया को छुड़ा ले गए

पुलिस टीम पर बोला हमला, खनन माफिया को छुड़ा ले गए

6 बदमाश गिरफ्तार, 9 वाहन जब्त, दरोगा और सिपाही घायल

Follow us

पुलिस टीम पर बोला हमला, खनन माफिया को छुड़ा ले गए
पुलिस टीम पर बोला हमला, खनन माफिया को छुड़ा ले गए

Gorakhpur: बरियारपुर थाना क्षेत्र के अहिलवार बुजुर्ग गांव में बुधवार देर शाम वारंटी खनन माफिया पंकज गुप्ता को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर गुर्गों ने हमला बोल दिया. हमले में दरोगा और सिपाही घायल हो गए, जबकि माफिया को गुर्गे छुड़ाकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और 3 दोपहिया समेत 9 वाहन जब्त किए हैं. खनन माफिया समेत 11 नामजद और 20-30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पंकज गुप्ता अवैध मिट्टी खनन का काम करता है. उसने किसी व्यक्ति से लिए पैसे को चेक द्वारा लौटाया था, जो बाउंस हो गया था. इस मामले में पंकज गुप्ता वांछित चल रहा था. बुधवार शाम को सूचना मिली कि पंकज गुप्ता अवैध मिट्टी खनन का काम कर रहा है. इसके बाद दारोगा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पंकज को पकड़ लिया. तभी पंकज के गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और उसे छुड़ाकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बरियारपुर थानाध्यक्ष आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने मौके पर मौजूद आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने मौके से मिट्टी खनन में इस्तेमाल 3 दोपहिया, 1 कार, 5 ट्रैक्टर-ट्राली और 1 लोडर जब्त कर लिया. गिरफ्तार 6 लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस फरार खनन माफिया की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

अमित श्रीवास्तव

अमित श्रीवास्तव

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से अध्ययन. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन