मेरठ के लोहियानगर में नाइट ड्यूटी जा रही एक नर्स पर एसिड अटैक हुआ है। बेटी को परेशान करने वाले एक नाबालिग लड़के ने मां पर तेजाब फेंका। गंभीर रूप से झुलसी नर्स को दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पूरी घटना और पुलिस कार्रवाई की जानकारी पढ़ें।
मेरठ: लोहियानगर में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स पर ड्यूटी जाते समय तेजाब से हमला किया गया। यह घटना लोहियानगर टेंपो स्टैंड के पास हुई, जहां एक नाबालिग लड़के ने जूस की बोतल में भरकर लाए गए तेजाब से नर्स पर हमला कर दिया। इस हमले में नर्स बुरी तरह झुलस गई, जिसके बाद उसे दिल्ली रेफर करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग, नर्स की बेटी को परेशान कर रहा था और मां द्वारा विरोध करने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
लोहियानगर में हुआ एसिड अटैक
यह घटना मंगलवार रात करीब 7:30 बजे की है। लोहियानगर के एल ब्लॉक की रहने वाली रुखसाना पत्नी असलम, जो एक निजी अस्पताल में नर्स हैं, अपनी नाइट ड्यूटी के लिए जा रही थीं। वह अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर लोहियानगर टेंपो स्टैंड के पास स्थित सद्दाम की दुकान के सामने पहुंची ही थीं कि एक नाबालिग लड़के ने उन पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब उनके दोनों हाथ, आंख, गर्दन और सीने पर गिरा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मदद के लिए आगे आए।
तुरंत अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत रुखसाना के शरीर को दुपट्टे से ढका और एक बाइक रोककर उन्हें पास के अवध अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सुधा नर्सिंग होम रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ अंतरिक्ष जैन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए।
यूपी के सीतापुर में हेड मास्टर ने बीएसए को बेल्ट से पीटा, सरकारी दफ्तर में मचा हड़कंप
बेटी को परेशान करने का था मामला
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हमला रंजिश का नतीजा है। रुखसाना की 16 वर्षीय बेटी को एक 17 वर्षीय लड़का परेशान कर रहा था। जब रुखसाना ने इसका विरोध किया, तो बौखलाए आरोपी ने उन पर तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देर रात रुखसाना की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।