ख़बर

महोबा: मनचले ने कीं 6000 से ज्यादा कॉल, एसिड अटैक की धमकी, युवती ने की सुसाइड की कोशिश

हैवानियत
एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने महोबा की एक महिला रोडवेज परिचालक को 6 महीने में 6,159 बार फोन किया और जान से मारने की धमकी दी। एसिड अटैक और दुष्कर्म की धमकी से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या की कोशिश की।

महोबा: एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक की हरकतों से परेशान होकर महोबा जिले की एक रोडवेज महिला परिचालक ने आत्महत्या की कोशिश की। आरोपी ने पिछले 6 महीनों में युवती को 6,159 से ज्यादा कॉल किए और 315 मैसेज भेजे। वह लगातार युवती पर शादी का दबाव बना रहा था और ऐसा न करने पर चेहरे पर तेजाब फेंकने, दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना नवरात्र के पहले दिन हुई, जिससे परिजन सदमे में हैं।

आरोपी ने 6 माह में किए 6,159 कॉल और 315 मैसेज

महोबा डिपो में परिचालक के रूप में काम करने वाली युवती महोबा के चरखारी में एक मोहल्ले में रहती है। पड़ोस में रहने वाला रहीस उसे पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा है। युवती ने बताया कि रहीस ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उसे परेशान किया। एक नंबर से उसने 4,387 कॉल किए और दूसरे नंबर से 1,772 कॉल। इस तरह कुल मिलाकर 6 महीने में उसने 6,159 कॉल और 315 मैसेज भेजकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इन कॉल और मैसेज में वह लगातार शादी के लिए दबाव बना रहा था और धमकी दे रहा था।

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी, जमानत पर छूटने के बाद भी जारी है उत्पीड़न

परेशान होकर युवती ने 28 अगस्त को कोतवाली चरखारी में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी रहीस समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और उन्हें जेल भेज दिया था। हालांकि, आरोपी जमानत पर रिहा हो गए। जेल से बाहर आने के बाद भी उनकी हरकतें बंद नहीं हुईं और वे फिर से युवती को परेशान करने लगे। परिजनों ने बताया कि आरोपी युवती को ड्यूटी पर आने-जाने के दौरान रास्ते में रोककर उसका बैग छीनने और दुष्कर्म करने की धमकी देता है। इन धमकियों से तंग आकर ही युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया। गनीमत रही कि परिजनों ने समय रहते उसे फंदे से नीचे उतार लिया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस और प्रशासन ने दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिन्हें जमानत मिल चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ रविकांत गोंड ने भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक