लखनऊ

लखनऊ में अपहरण, रेप, हत्या का आरोपित एनकाउंटर में ढेर

गो यूपी न्यूज़

Follow us

लखनऊ में अपहरण, रेप, हत्या का आरोपित एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ में अपहरण, रेप, हत्या का आरोपित एनकाउंटर में ढेर

Lucknow Encounter: मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर तालुकेदारी में आम के बाग में ऑटो से किडनैप की गई महिला (32) की हत्या करने वाले मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार का पुलिस ने शुक्रवार शाम एनकाउंटर में अंत कर दिया। अजय कुमार पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसके 24 घंटे के भीतर ही उसका काम तमाम हो गया। इससे पूर्व इसी मामले में अजय के भाई दिनेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

18 मार्च की रात वाराणसी से नौकरी का इंटरव्यू देकर आलमबाग बस अड्डे पर उतरी महिला (32) को दुबग्गा के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार और उसके भाई दिनेश ने ऑटो में बैठाकर किडनैप कर लिया था। आरोपितों ने महिला को मोहम्मदनगर तालुकेदारी के एक बाग में ले जाकर लूट और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के विरोध करने पर आरोपितों ने उसकी पैजामी से ही उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने सख्त रुख अख्तियार किया और आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने शहर भर में बजाज कंपनी के ऑटो रिक्शा की जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस को यूपी 32 वाईएन 6789 नंबर के ऑटो का पर्दा फटा हुआ मिला, जो सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया था। पुलिस ने ऑटो के मालिक दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान दिनेश ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और अपने भाई अजय कुमार के बारे में जानकारी दी। हालांकि, अजय कुमार फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया।

शुक्रवार देर रात करीब 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अजय कुमार मलिहाबाद क्षेत्र में बाइक से घूम रहा है। पुलिस टीम ने उसे घेर लिया, लेकिन अजय ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अजय को गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अजय कुमार एक हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ ठाकुरगंज और मलिहाबाद थाने में कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज थे। वर्ष 2019 में ठाकुरगंज पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

उधर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को अयोध्या में मृतक महिला के पति से मुलाकात की और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग भी की।

Siddhartha Srivastava

About Author

आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी पट्टी के अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता की. करीब 2 साल Magnon sancus टीम के साथ सांस्थानिक अनुवादक के रूप में कार्य किया. वर्तमान में Go Gorakhpur के लिए स्वतंत्र लेखन और अनुवाद कार्यों से जुड़ा. Contact:- 9871159904, email:- siddhartha@gogorakhpur.com

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन