We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

लखनऊ

लखनऊ में सपा ऑफिस के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, 80% झुलसा; अखिलेश ने सरकार को घेरा

लखनऊ में सपा ऑफिस के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, 80% झुलसा; अखिलेश ने सरकार को घेरा
लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। अलीगढ़ के रहने वाले योगेंद्र उर्फ बॉबी ने सट्टेबाजों से 6 लाख रुपए वापस न मिलने पर यह कदम उठाया। युवक 80% जल गया है और उसकी हालत गंभीर है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। पूरी खबर, तस्वीरें और वीडियो के लिए पढ़ें।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यालय के बाहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। अलीगढ़ के रहने वाले एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की। घटना के समय सपा प्रमुख अखिलेश यादव कार्यालय के अंदर ही मौजूद थे। युवक 80% तक झुलस गया है और उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद लोगों व पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

पैसे वापस न मिलने पर उठाया यह कदम

युवक की पहचान अलीगढ़ के रहने वाले 48 वर्षीय योगेंद्र उर्फ बॉबी के रूप में हुई है। योगेंद्र अपने सगे भाई गुड्डू और एक परिचित महिला सबा परवीन के साथ लखनऊ आया था। योगेंद्र का आरोप है कि उसके मोहल्ले के दानिश, वसीम, नाजिम और मास्टर सट्टेबाजी का काम करते हैं। उसने उन्हें 6 लाख रुपए उधार दिए थे, लेकिन जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने देने से मना कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। इस नाइंसाफी से परेशान होकर योगेंद्र ने यह कदम उठाया।

अखिलेश यादव ने की सरकार से बेहतर इलाज की मांग

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए यूपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि “निर्मम भाजपा सरकार से हताश होकर एक युवा ने आत्मदाह के द्वारा सरकार को जगाने की जो कोशिश की है, वो बेहद दर्दनाक है।” उन्होंने सरकार से घायल युवक का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने और उसे न्याय देने की मांग की। अखिलेश ने कहा कि “नाइंसाफी, नाउम्मीदगी और निराशा भाजपा सरकार की पहचान बन गई है।”

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

घटना दोपहर करीब 3 बजे विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय के बाहर हुई। योगेंद्र अपनी जेब में पेट्रोल की बोतल लेकर आया था और उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग घबरा गए, लेकिन फिर भी कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई। पुलिसकर्मी घायल योगेंद्र को तुरंत ई-रिक्शा से सिविल अस्पताल ले गए। सिविल अस्पताल के CMS डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि युवक 80% जल गया है और उसकी स्थिति नाजुक है। जरूरत पड़ने पर उसे KGMU रेफर किया जा सकता है।

सपा नेत्री के घर रहता है योगेंद्र

पुलिस जांच में सामने आया है कि योगेंद्र अलीगढ़ में सपा नेत्री सबा परवीन के घर पर ही रहता था। उसका सबा के पड़ोस में रहने वाले दानिश से ही 6 लाख रुपए का विवाद था। इस मामले को लेकर उसने कई बार स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी सिलसिले में सबा परवीन कुछ लोगों के साथ अखिलेश यादव से मिलने आई थीं। योगेंद्र बाहर खड़ा था और इसी दौरान उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। गौतम पल्ली थाना पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go UP News
यूपी लखनऊ

बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल मुख्य शूटर यूपी से गिरफ्तार

Baba Siddique Shooter: मुम्बई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड मामले में फरार चल रहे मुख्य शूटर शिवकुमार को यूपी
गो यूपी न्यूज़
लखनऊ

यूपीपीसीएल के पूर्व प्रबंध निदेशक एपी मिश्रा की 2.85 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Lucknow: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के पूर्व प्रबंध निदेशक अयोध्या प्रसाद मिश्रा (एपी मिश्रा)
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…