कुशीनगर समाचार

बिहार में पुलिस टीम पर पशु तस्करों का हमला, कुशीनगर तक हड़कंप

कुशीनगर न्यूज़
बिहार में पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया और उनकी रिवॉल्वर लूट ली। इस वारदात के बाद कुशीनगर के जटहा बाजार, नेबुआ नौरंगिया, खड्डा और कुबेरस्थान में आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

कुशीनगर: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के दहवा गांव में पशु तस्करों का आतंक उस वक्त देखने को मिला जब वारंट तामील कराने पहुंची पुलिस टीम पर उन्होंने हमला कर दिया। इस दौरान न सिर्फ पुलिसकर्मियों की पिटाई की गई बल्कि उनकी सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल भी छीन लिए गए। इस घटना के बाद बिहार पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कुशीनगर के कई इलाकों में छापेमारी की, लेकिन कोई भी तस्कर हाथ नहीं लगा। घायल पुलिसकर्मी का इलाज गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और उनकी हालत में सुधार है।

पुलिस टीम पर हमला और रिवाल्वर की लूट

बिहार के दहवा गांव में पुलिस शुक्रवार देर शाम पशु तस्कर रुस्तम अंसारी के घर एक वारंट तामील कराने गई थी। कप्तानगंज और धनहा थाने की पुलिस जैसे ही वहां पहुंची, पशु तस्करों ने उन्हें घेरकर हमला कर दिया। इस हमले में धनहा थाने के एसआई प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद आरोपी पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घायल एसआई को तत्काल इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

आरोपियों की तलाश में कुशीनगर में छापेमारी

घटना के बाद बिहार पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार को कुशीनगर जिले के जटहा बाजार, नेबुआ नौरंगिया, खड्डा और कुबेरस्थान थाना क्षेत्रों में बिहार पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है। पडरौना शहर के नोनिया पट्टी और छावनी से भी कुछ लोगों को हिरासत में लेकर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मुख्य आरोपी रुस्तम अंसारी और उसके भाई समेत कई नामजद आरोपी अभी भी फरार हैं।

एसआईटी का गठन और पशु तस्करी के नेटवर्क की जांच

इस गंभीर वारदात के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल एक एसआईटी (SIT) टीम का गठन किया है। इस टीम में एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर और पांच थानों की पुलिस शामिल है। एसआईटी न केवल हमले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करेगी, बल्कि पूरे पशु तस्करी नेटवर्क की भी जांच करेगी। पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

जटहा बाजार का कुख्यात तस्कर भी फरार

छापेमारी के दौरान जटहा बाजार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बुजुर्ग गांव के कुख्यात पशु तस्कर जवाहिर के घर भी पुलिस ने छापा मारा। जवाहिर पर कुशीनगर, गोरखपुर और बिहार तक कई मुकदमे दर्ज हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, वह आजकल बिहार के दहवा गांव में ही रह रहा था और घटना के बाद से फरार है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक