We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

यूपी

यूपी के किसानों की बल्ले-बल्ले, तैयार हो रहा है ‘किसान स्कोर’

यूपी के किसानों की बल्ले-बल्ले, तैयार हो रहा है 'किसान स्कोर'

Follow us

यूपी के किसानों की बल्ले-बल्ले, तैयार हो रहा है 'किसान स्कोर'
यूपी के किसानों की बल्ले-बल्ले, तैयार हो रहा है 'किसान स्कोर'

Kisan Score uttar pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के लिए एक नई पहल करने जा रही है. प्रदेश के किसानों का सिबिल स्कोर की तर्ज पर किसान स्कोर बनेगा. यह स्कोर किसानों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य लेनदेन के आधार पर तय होगा. इसके आधार पर किसानों को आसानी से ऋण मिल सकेगा. प्रयास तो यह भी है कि अच्छा स्कोर वाले किसानों को ऋण देने में वरीयता के साथ ही ब्याज में भी छूट दी जाए.

प्रदेश के किसानों का खसरा नंबर, खेत में बोई जाने वाली प्रमुख फसलों और आधार कार्ड को ऑनलाइन किया जा रहा है. यह कार्य पूरा होते ही किसान डेटा बैंक तैयार हो जाएगा. किसानों द्वारा क्रेडिट कार्ड और अन्य माध्यमों से लेने वाले ऋण, कृषि उत्पाद की ऑनलाइन बिक्री आदि को जोड़ते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से किसान स्कोर बनाने की तैयारी है. यह सिबिल स्कोर की तरह ही होगा. इस स्कोर के जरिए किसानों को अलग से लाभ दिलाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार, विश्व बैंक की टीम और सरकारी क्षेत्र की बैंकों के बीच बातचीत चल रही है. विश्व बैंक में डिजिटल एग्रीकल्चर एंड इनोवेशन के ग्लोबल लीड परमेश शाह के मुताबिक किसान स्कोर तैयार होने से किसानों के साथ ही बैंक को भी फायदा मिलेगा. बेहतर तरीके से लेनदेन करने वाले किसानों को ऋण देने से मूलधन डूबने की आशंका खत्म हो जाएगी.

प्रदेश में करीब तीन करोड़ किसान पूरी तरह से खेती पर निर्भर हैं. करीब 1.10 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड बना है. अन्य का बन रहा है. पिछले वर्ष करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये का ऋण लिया था. अब केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर पांच लाख तक के ऋण पर तीन फीसदी की छूट कर दी है. अभी तक तीन लाख के ऋण पर छूट थी. फिर भी करीब 15 से 20 फीसदी किसान समय से ऋण अदायगी नहीं कर पाते थे.

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
यूपी उत्तम प्रदेश एडिटर्स पिक

योगी सरकार बनाने जा रही 22 जिलों को कनेक्ट करने वाला नया एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर से हरियाणा तक जाएगा

Gorakhpur News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गोरखपुर से पानीपत तक नए एक्सप्रेस-वे की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी
Go Gorakhpur - UP News
यूपी ग्रेटर नोएडा

यमुना एक्सप्रेसवे पर पहली अक्टूबर से 12 फीसदी बढ़ेगा टोल टैक्स

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर पहली अक्टूबर से नई टोल दरें लागू होंगी. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…