ख़बर

कन्नौज: टाइल्स लगाने वाले निकले हत्यारे, दिनदहाड़े मां-बेटी को बंधक बनाकर लूटा, महिला की हत्या

अपराध समाचार
कन्नौज में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है। घर में टाइल्स लगाने वाले ठेकेदार और उसके भतीजे ने मां-बेटी को बंधक बनाकर लाखों की लूट की। विरोध करने पर मां की हत्या कर दी गई। बेटी ने बहादुरी दिखाते हुए पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में तीन टीमें गठित की हैं।

कन्नौज: जिले के कुतलूपुर मकरंदनगर मोहल्ले में सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुसे दो बदमाशों ने एक महिला और उसकी बेटी को बंधक बनाकर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की निर्मम हत्या कर दी। हालांकि, बेटी ने किसी तरह बहादुरी दिखाते हुए पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि घर में टाइल्स लगाने वाले ठेकेदार और उसका भतीजा थे। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है।

दिनदहाड़े मां-बेटी को बनाया बंधक

सोमवार दोपहर करीब दो बजे, सुनीता श्रीवास्तव (50) और उनकी बेटी कोमल (26) घर में मौजूद थीं, तभी दो बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने आते ही दोनों मां-बेटी के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली। लूटपाट के बाद बदमाशों ने सुनीता का रस्सी से गला कस दिया और उनके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बेटी ने बहादुरी से बचाई जान

घटना के दौरान, बदमाशों ने कोमल को भी मारने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी तरह अपने हाथ-पैर खोले। जान बचाने के लिए वह घर की छत का शीशा तोड़कर पड़ोसी सीमा चतुर्वेदी की छत पर कूद गई। कोमल ने तुरंत पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया। सीमा की बेटी मेघा ने दरवाजा खोला तो कोमल ने उसे पूरी वारदात के बारे में बताया। यह सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस बीच, बदमाश मौके से फरार हो गए।

पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

लोगों ने तुरंत जाकर देखा तो सुनीता कमरे में बेसुध पड़ी थीं। मोहल्ले के लोग तुरंत मां-बेटी को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सुनीता श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसपी ने अस्पताल में कोमल से पूछताछ की, जिसने बताया कि यह वारदात उनके घर में तीन महीने से टाइल्स लगाने का काम कर रहे ठेकेदार जसवंत सिंह और उसके भतीजे ने की है। जसवंत तिर्वा में किराए पर रहता है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश में तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मृतका सुनीता के पति की आठ साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी एक और बेटी दीया यूपी ग्रामीण बैंक ठठिया शाखा में कैशियर है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक