We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

Duniya 360

जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्च: कानपुर में अक्षय कुमार ने फैंस को बांटे ‘ठग्गू के लड्‌डू’

कानपुर एयरपोर्ट पर #JollyLLB3 के मुख्य कलाकारों से पुलिस आयुक्त अखिल कुमार एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दीवर बाजपेयी, महामंत्री अमित कुमार, लायर्स एसोसिएशन कानपुर के अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा व महामंत्री राजीव यादव ने मुलाकात कर कलाकारों को पुष्पगुच्छ भेंट किया। फोटो: सोशल मीडिया
अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर लॉन्च करने कानपुर पहुंचे। हजारों फैंस के बीच हुए इस इवेंट में अक्षय ने 'ठग्गू के लड्‌डू' बांटे और मेट्रो की तारीफ की। जानें फिल्म की कहानी, कलाकारों और ट्रेलर से जुड़ी सभी खास बातें। पूरी खबर और तस्वीरें यहाँ देखें।

कानपुर: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला बुधवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए कानपुर पहुंचे। रेव मॉल में हजारों फैंस के बीच तीनों कलाकारों ने अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। अक्षय कुमार इस दौरान कनपुरिया अंदाज में बड़े से गमछे में नजर आए, जबकि अरशद वारसी वकील की ड्रेस में और सौरभ शुक्ला फॉर्मल लुक में दिखे। ट्रेलर लॉन्च के लिए शहर में भारी संख्या में फैंस इकट्ठा हुए और अक्षय-अर्शद का जोरदार स्वागत किया।

अक्षय ने बांटे ‘ठग्गू के लड्‌डू’ और फैंस से की बातचीत

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने फैंस के बीच से एंट्री ली। फैंस के शोर-शराबे और ‘लव यू’ की आवाजें सुनकर अक्षय ने उनसे थोड़ा इंतजार करने को कहा। इसके बाद उन्होंने खुद कानपुर के मशहूर ‘ठग्गू के लड्‌डू’ फैंस को बांटे। इवेंट के बाद उन्होंने फैंस से बात करते हुए कहा, “कानपुर आकर बहुत अच्छा लगा। अब कानपुर काफी बदल गया है और यहां मेट्रो भी आ गई है।” उन्होंने फैंस को गुटखा न खाने की सलाह भी दी। इस कार्यक्रम में करीब 5,000 से ज्यादा फैंस मौजूद थे, जिनमें से कई वकील की ड्रेस पहनकर आए थे।

क्या है ‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर में?

3 मिनट 5 सेकंड के इस ट्रेलर की कहानी किसानों की जमीन को हड़पने की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। ट्रेलर की शुरुआत में किसानों और पुलिस के बीच टकराव दिखाया गया है। इसके बाद कानपुर के वकील जॉली मिश्रा यानी अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जो अपने चैंबर में असिस्टेंट से कहते हैं कि कोई भी जॉली को ढूंढने आए तो उसे उनके पास भेज दे। असली कहानी तब शुरू होती है जब दोनों जॉली, अक्षय और अरशद, आमने-सामने आते हैं। एक जॉली जहां बिजनेसमैन से पैसे लेकर किसानों की जमीन हड़पने का केस लड़ता है, वहीं दूसरा जॉली त्यागी यानी अरशद वारसी किसानों को उनका हक दिलाने के लिए उनके सामने खड़ा होता है। फिल्म में सौरभ शुक्ला ने जज की भूमिका निभाई है।

फिल्म की टीम और रिलीज डेट

‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव और अन्नू कपूर जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। यह ‘जॉली एलएलबी’ सीरीज की तीसरी फिल्म है। इसका पहला भाग 2013 में और दूसरा भाग 2017 में रिलीज हुआ था। ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कानपुर में ट्रेलर लॉन्च के बाद पूरी टीम मेरठ के लिए रवाना हो गई, जहां आज शाम को एक और ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम है।

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

पिछले दिनों की पोस्ट...

हिंडनबर्ग: आरोपों से तूफान खड़ा करने वाले नैट एंडरसन की पूरी कहानी
Duniya 360

हिंडनबर्ग: आरोपों से तूफान खड़ा करने वाले नैट एंडरसन की पूरी कहानी

Nate anderson’s story: नैट एंडरसन की कहानी बेहद दिलचस्प है. उनकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने शेयर बाजार में कई बड़ी
सीढ़ियां जो 'स्वर्ग' में ले जाती हैं
Duniya 360

सीढ़ियां जो ‘स्वर्ग’ में ले जाती हैं

Big Rock of Guatepe: कोलंबिया में एक अद्भुत चट्टान है जिसे 'बिग रॉक ऑफ गुआटेप' कहा जाता है. यह चट्टान
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…