अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर लॉन्च करने कानपुर पहुंचे। हजारों फैंस के बीच हुए इस इवेंट में अक्षय ने 'ठग्गू के लड्डू' बांटे और मेट्रो की तारीफ की। जानें फिल्म की कहानी, कलाकारों और ट्रेलर से जुड़ी सभी खास बातें। पूरी खबर और तस्वीरें यहाँ देखें।
कानपुर: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला बुधवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए कानपुर पहुंचे। रेव मॉल में हजारों फैंस के बीच तीनों कलाकारों ने अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। अक्षय कुमार इस दौरान कनपुरिया अंदाज में बड़े से गमछे में नजर आए, जबकि अरशद वारसी वकील की ड्रेस में और सौरभ शुक्ला फॉर्मल लुक में दिखे। ट्रेलर लॉन्च के लिए शहर में भारी संख्या में फैंस इकट्ठा हुए और अक्षय-अर्शद का जोरदार स्वागत किया।
अक्षय ने बांटे ‘ठग्गू के लड्डू’ और फैंस से की बातचीत
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने फैंस के बीच से एंट्री ली। फैंस के शोर-शराबे और ‘लव यू’ की आवाजें सुनकर अक्षय ने उनसे थोड़ा इंतजार करने को कहा। इसके बाद उन्होंने खुद कानपुर के मशहूर ‘ठग्गू के लड्डू’ फैंस को बांटे। इवेंट के बाद उन्होंने फैंस से बात करते हुए कहा, “कानपुर आकर बहुत अच्छा लगा। अब कानपुर काफी बदल गया है और यहां मेट्रो भी आ गई है।” उन्होंने फैंस को गुटखा न खाने की सलाह भी दी। इस कार्यक्रम में करीब 5,000 से ज्यादा फैंस मौजूद थे, जिनमें से कई वकील की ड्रेस पहनकर आए थे।
Read ……Apple का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट: iPhone 17 के साथ एक और सरप्राइज, बदल जाएंगे ये 2 प्रोडक्ट्स
क्या है ‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर में?
3 मिनट 5 सेकंड के इस ट्रेलर की कहानी किसानों की जमीन को हड़पने की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। ट्रेलर की शुरुआत में किसानों और पुलिस के बीच टकराव दिखाया गया है। इसके बाद कानपुर के वकील जॉली मिश्रा यानी अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जो अपने चैंबर में असिस्टेंट से कहते हैं कि कोई भी जॉली को ढूंढने आए तो उसे उनके पास भेज दे। असली कहानी तब शुरू होती है जब दोनों जॉली, अक्षय और अरशद, आमने-सामने आते हैं। एक जॉली जहां बिजनेसमैन से पैसे लेकर किसानों की जमीन हड़पने का केस लड़ता है, वहीं दूसरा जॉली त्यागी यानी अरशद वारसी किसानों को उनका हक दिलाने के लिए उनके सामने खड़ा होता है। फिल्म में सौरभ शुक्ला ने जज की भूमिका निभाई है।
फिल्म की टीम और रिलीज डेट
‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव और अन्नू कपूर जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। यह ‘जॉली एलएलबी’ सीरीज की तीसरी फिल्म है। इसका पहला भाग 2013 में और दूसरा भाग 2017 में रिलीज हुआ था। ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कानपुर में ट्रेलर लॉन्च के बाद पूरी टीम मेरठ के लिए रवाना हो गई, जहां आज शाम को एक और ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम है।