नेशनल

ISRO Spaceflight: कूल नहीं, अपना चांद तो बहुत ‘हॉट’ है

ISRO Spaceflight: कूल नहीं, अपना चांद तो बहुत 'हॉट' है

ISRO Spaceflightचांद की शीतलता और उसकी सादगी, खूबसूरती के सभी दीवाने हैं. कवियों की कल्पना में चांद बहुत कूल है. लेकिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मिशन मून (Pragyan rover) में पता चला है कि चांद बहुत ‘हॉट’ है. चांद की सहत का तापमान लगभग 70 डिग्री सेंटीग्रेड है. 
इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने रविवार को चांद के तापमान के बारे में शुरुआती संकेतों के आधार पर एक ग्राफ जारी किया. ‘चंद्र सर्फेस थर्मो फिजिकल एक्सपेरिमेंट’ (Chandra Surface Thermo Physical Experiment) से प्राप्त इस ग्राफ के अनुसार दक्षिणी ध्रुव के आसपास चंद्रमा की ऊपरी मिट्टी का तापमान अनुमान से कहीं ज्यादा है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक बीएचएम दारुकेशा (Scientist BHM Darukesha) ने चंद्रमा पर दर्ज किए गए उच्च तापमान को लेकर अचरज जाहिर किया है. दारुकेशा ने कहा है कि हम सभी मानते थे कि सतह पर तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड से 30 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास हो सकता है, लेकिन चंद्रमा की ऊपरी मिट्टी का तापमान 70 डिग्री सेंटीग्रेड है.
अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से बताया गया है कि पेलोड में तापमान को मापने का एक यंत्र लगा है जो सतह के नीचे 10 सेंटीमीटर की गहराई तक पहुंच सकता है. इसमें तापमान को मापने के लिए सेंसर लगे हुए हैं. वैज्ञानिक दारुकेशा ने हैरानी जताते हुए कहा कि जब हम पृथ्वी की सतह से अंदर दो से तीन सेंटीमीटर जाते हैं, तो हमें  तापमान में मुश्किल से दो से तीन डिग्री सेंटीग्रेड भिन्नता दिखाई देती है, जबकि चंद्रमा की सहत से नीचे जाते ही तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है. इसरो ने कहा कि ‘चेस्ट’ पेलोड को भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (Physical Research Laboratory), अहमदाबाद की सहायता से इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Center) की अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला (एसपीएल) के नेतृत्व वाली एक टीम द्वारा विकसित किया गया था.
 #ISRO #VikramLander  #PragyanRover 
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन