जॉब अलर्ट

ISRO और पोस्ट ऑफिस में बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

Employment News of This Week

Last Updated on September 19, 2025 11:11 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

दो बेहतरीन सरकारी नौकरियों के बारे में जानें! पोस्ट ऑफिस और इसरो में निकली बंपर भर्तियां. 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका. आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में प्राप्त करें।

ISRO and post office jobs recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए दो बेहतरीन अवसर आए हैं। डाक विभाग (पोस्ट ऑफिस) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। यह मौका 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के उम्मीदवारों के लिए है। इन दोनों भर्तियों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1. पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) भर्ती

यह नोटिफिकेशन मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट की ओर से जारी किया गया है। यह एक स्थायी (Permanent) सरकारी नौकरी है।

महत्वपूर्ण जानकारी:

  • पद: मल्टीटास्किंग स्टाफ (MTS), पोस्टमैन और मेलगार्ड।
  • योग्यता:
    • मल्टीटास्किंग स्टाफ: 10वीं या 12वीं पास।
    • पोस्टमैन और मेलगार्ड: 12वीं पास या ग्रेजुएट।
  • आवेदन शुल्क:
    • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए: ₹100
    • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं।
  • आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी (ओबीसी को 3 साल, एससी/एसटी को 5 साल)।
  • चयन प्रक्रिया: इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

2. इसरो (ISRO) भर्ती

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भी कई अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भी एक स्थायी (Permanent) सरकारी नौकरी है।

महत्वपूर्ण जानकारी:

  • पद: असिस्टेंट, कुक, हैवी व्हीकल ड्राइवर, लाइट व्हीकल ड्राइवर और फायरमैन।
  • योग्यता:
    • असिस्टेंट: किसी भी विषय में डिग्री।
    • कुक: 10वीं पास।
    • हैवी और लाइट व्हीकल ड्राइवर: 8वीं या 10वीं पास + वैध ड्राइविंग लाइसेंस।
    • फायरमैन: 10वीं पास।
  • आवेदन शुल्क:
    • जनरल और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए: ₹500।
    • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं।
  • आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
  • वेतन: ₹25,500 से ₹81,100 तक (पदानुसार अलग-अलग)।
  • चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें?

दोनों ही भर्तियों के लिए आपको केवल ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। आवेदन शुरू हो चुके हैं, इसलिए अंतिम तिथि से पहले जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

इन भर्तियों के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन के लिए, आप इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

हमें फॉलो करें

Research Desk

Research Desk

About Author

Go Gorakhpur की रिसर्च टीम गोरखपुर अंचल के इतिहास, भूगोल, साहित्य, कला-संस्कृति, समाज पर केंद्रित आलेख ढेर सारे दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर तैयार करती है. तथ्यों के संकलन के क्रम में हम शहर के जानकार लोगों से बातचीत भी करते हैं. ऐसे आलेखों के पीछे पूरी टीम का सहयोग होता है, लिहाजा साझा श्रेय 'रिसर्च डेस्क' के नाम है.

पिछले दिनों की पोस्ट...

जॉब अलर्ट

Office Clerk and Library Clerk vacancy in Fazilnagar

Shri Bhagwan Mahavir P.G. College Pavanagar (Fazilnagar), Kushinagar (U.P.), Pin – 274401 In accordance with the order dated 26.01.2019 and
जॉब अलर्ट

गोरखपुर की प्रसिद्ध ज्वेलरी शॉप में जॉब के अवसर

वैकेंसी: सुपरवाइजर सेल्समैन योग्यता: उत्साही और काम में तेज ज्वेलरी बिजनेस में अनुभवी को प्राथमिकता (सुपरवाइजर के लिए) आयु सीमा:
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…