कानपुर: काकादेव (Kakadeo) निवासी एक होटल कारोबारी का बेटा बर्गर, पिज्जा, मैगी और कोल्ड ड्रिंक की ऐसी लत का शिकार हो गया है कि वह नशे की तरह पैसे के लिए घर में रखे रुपयों पर हाथ साफ करने लगा है। बुधवार को तो उसने सारी हदें पार कर दीं, जब वह बहन की सगाई में मिली सोने की अंगूठी (Sone ki Anguthi) को बेचने के लिए शास्त्रीनगर (Shastrinagar) स्थित एक सराफा दुकान (Sarafa Dukan) पर पहुँच गया। सराफा व्यापारी की सूझबूझ और सतर्कता से चोरी की अंगूठी बिकने से बच गई और आखिरकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किशोर की माँ को बुलाकर अंगूठी वापस कराई।
किशोर ने बेची बहन की सगाई की अंगूठी
बुधवार की दोपहर शास्त्रीनगर स्थित सराफा व्यापारी अजय वर्मा की दुकान पर 14 वर्षीय किशोर (Kishor) करीब चार ग्राम वजन की सोने की अंगूठी लेकर पहुँचा। उसने व्यापारी को बताया कि उसके पिता बीमार हैं और उसे दवा के लिए पैसों की ज़रूरत है, इसलिए वह अंगूठी बेच रहा है। अजय वर्मा को किशोर की बातों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने किशोर को थोड़ी देर रुकने के लिए कहा और तत्काल ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दुकान पर बुला लिया।
सराफा एसोसिएशन ने बुलाई माँ
सराफा व्यापारी अजय वर्मा को शक था कि अंगूठी चोरी की है, इसलिए उन्होंने एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल और अन्य पदाधिकारियों को सूचित किया। पदाधिकारी तुरंत दुकान पर पहुँचे और किशोर से अंगूठी के बारे में पूछताछ की। पहले तो किशोर ने झूठ बोला और किसी अन्य युवक और फिर एक महिला को बुला लाया। जब उससे आधार कार्ड और अंगूठी के कागजात (Anguthi ke Kagajat) माँगे गए, तो वह कुछ बोल नहीं सका। आखिर में जब पदाधिकारियों ने पुलिस को बुलाने की बात कही, तो किशोर ने अपनी माँ को बुलाने के लिए हामी भरी।
बरेली बवाल: पुलिस का ‘एक्शन मोड’, दो और आरोपियों का एनकाउंटर, सपा-बसपा के पूर्व सांसद ‘हाउस अरेस्ट’
माँ ने अंगूठी पहचान कर बेटे को फटकारा
करीब आधे घंटे के बाद किशोर की माँ सराफा दुकान पर पहुँचीं। जब उन्होंने अंगूठी देखी, तो वह हैरान रह गईं। यह अंगूठी उनकी बेटी को सगाई में मिली थी। सच्चाई जानने के बाद माँ ने तुरंत बेटे को फटकार लगाई और उसे पुलिस से पकड़वाने के लिए कहा। इस बीच, किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिसकर्मी दुकान पर पहुँच गए। पुलिस को देखते ही किशोर ने माफी मांगी। माँ ने सराफा एसोसिएशन और दुकानदार अजय वर्मा का धन्यवाद किया, जिनकी सतर्कता से उनकी बेटी की सगाई की निशानी बच गई। पुलिसकर्मियों ने किशोर को समझाया और चेतावनी देकर छोड़ दिया। किशोर को बर्गर, पिज्जा, मैगी और कोल्ड ड्रिंक की लत (Cold Drink ki Lat) है, जिसके कारण वह पैसों के लिए घर से चोरी करने लगा है।