एनईआर

होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़े कोच

एनईआर न्यूज़

Follow us

होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़े कोच
होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़े कोच

Holi Special Trains: रेलवे प्रशासन ने होली त्योहार के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई विशेष गाड़ियों का संचालन किया है। इन गाड़ियों का उद्देश्य यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा प्रदान करना है। आइए जानते हैं इन विशेष गाड़ियों के बारे में विस्तार से।

1. गोरखपुर-खातीपुरा त्योहार विशेष गाड़ी (05023/05024)

  • संचालन तिथि:
    • गोरखपुर से: 02 से 30 मार्च 2025 तक प्रत्येक रविवार
    • खातीपुरा से: 03 से 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक सोमवार
  • यात्रा समय:
    • गोरखपुर से खातीपुरा: 21:15 बजे प्रस्थान, 17:30 बजे एराइवल
    • खातीपुरा से गोरखपुर: 18:50 बजे प्रस्थान, 14:45 बजे एराइवल
  • मुख्य स्टॉप:
    • गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, गुड़गाँव, अलवर, बाँदीकुई
  • कोच की संख्या:
    • कुल 22 कोच, जिनमें जनरेटर सह लगेज यान, एलएसएलआरडी, सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान, वातानुकूलित तृतीय और द्वितीय श्रेणी शामिल हैं।

2. गोरखपुर-अमृतसर त्योहार विशेष गाड़ी (05005/05006)

  • संचालन तिथि:
    • गोरखपुर से: 05 से 26 मार्च 2025 तक प्रत्येक बुधवार
    • अमृतसर से: 06 से 27 मार्च 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार
  • यात्रा समय:
    • गोरखपुर से अमृतसर: 14:40 बजे प्रस्थान, 09:30 बजे एराइवल
    • अमृतसर से गोरखपुर: 12:45 बजे प्रस्थान, 09:15 बजे एराइवल
  • मुख्य स्टॉप:
    • गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, जलंधर सिटी, ब्यास
  • कोच की संख्या:
    • कुल 18 कोच, जिनमें जीएसएलआरडी, सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी शामिल हैं।

3. आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी त्योहार विशेष गाड़ी (04020/04019)

  • संचालन तिथि:
    • आनंद विहार टर्मिनल से: 02, 09 और 16 मार्च 2025 (प्रत्येक रविवार)
    • बरौनी से: 03, 10 और 17 मार्च 2025 (प्रत्येक सोमवार)
  • यात्रा समय:
    • आनंद विहार टर्मिनल से बरौनी: 19:30 बजे प्रस्थान, 18:00 बजे एराइवल
    • बरौनी से आनंद विहार टर्मिनल: 20:00 बजे प्रस्थान, 19:00 बजे एराइवल
  • मुख्य स्टॉप:
    • आनंद विहार टर्मिनल, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, बलिया, छपरा, हाजीपुर
  • कोच की संख्या:
    • कुल 19 कोच, जिनमें जनरेटर सह लगेज यान, शयनयान, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी शामिल हैं।

एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में इन ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि ये विशेष गाड़ियां होली त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले टिकट बुक कर लें और यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोच की संख्या बढ़ाई है ताकि यात्रा आरामदायक और सुरक्षित हो सके।

Siddhartha Srivastava

About Author

आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी पट्टी के अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता की. करीब 2 साल Magnon sancus टीम के साथ सांस्थानिक अनुवादक के रूप में कार्य किया. वर्तमान में Go Gorakhpur के लिए स्वतंत्र लेखन और अनुवाद कार्यों से जुड़ा. Contact:- 9871159904, email:- siddhartha@gogorakhpur.com

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन