Gorakhpur: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने ‘हरिहर प्रसाद दुबे इनोवेशन अवार्ड’ शुरू करने के लिए सोमवार को हरिहर प्रसाद दुबे फाउंडेशन, बंगलुरु के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. इस अनुबंध पर विश्वविद्यालय की ओर से अधिष्ठाता विस्तार गतिविधियां प्रो. पीके सिंह और फाउंडेशन की ओर से मदन मोहन त्रिपाठी ने हस्ताक्षर किए. यह पुरस्कार बीटेक और एमटेक छात्रों को उनके पाठ्यक्रम में किए जा रहे प्रोजेक्ट की उत्कृष्टता के आधार पर दिया जाएगा.
एमओयू के अनुसार, फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार के संचालन के लिए एकमुश्त पांच लाख रुपये की धनराशि विश्वविद्यालय कोष में जमा की जाएगी. इस धनराशि के अर्जित ब्याज से प्रतिवर्ष दो इनोवेशन पुरस्कार दिए जाएंगे. छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स को मौलिकता, नवीनता और उपयोगिता के आधार पर विभागीय समिति द्वारा परखा जाएगा. प्रत्येक विभागाध्यक्ष दो प्रोजेक्ट्स को विश्वविद्यालय स्तर पर परीक्षण के लिए भेजेगा, जहां कुलपति द्वारा गठित समिति सर्वश्रेष्ठ दो प्रोजेक्ट्स का चयन करेगी.
इस अवसर पर कुलपति प्रो. जेपी सैनी, प्रो. वीके गिरि, सह अधिष्ठाता डॉ. अवधेश कुमार, और कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. जय प्रकाश सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. यह पहल छात्रों में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.