लोकल न्यूज

हापुड़ में परचून दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

अपराध समाचार
हापुड़ के अठसैनी गांव में परचून दुकानदार संजय की लेन-देन विवाद में पीट-पीटकर हत्या। गंभीर रूप से घायल संजय की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। गांव में पुलिस बल तैनात, एएसपी ने दी जानकारी। जानें पूरा मामला।

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी में परचून की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। दुकान के सामान के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में गांव के ही दो युवकों ने दुकानदार संजय (45 वर्ष) पुत्र हरपाल की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी दुखद मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परचून दुकानदार से विवाद और बेरहमी से पिटाई

हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी के निवासी संजय (45 वर्ष) गांव में ही परचून की दुकान चलाते थे। जानकारी के अनुसार, संजय का दुकान के सामान के लेन-देन को लेकर गांव के ही दो युवकों से विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों ने मिलकर संजय की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट में दुकानदार संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

दुकानदार की हत्या से परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश

परचून दुकानदार संजय की मौत की सूचना जैसे ही गांव और उनके परिवारजनों तक पहुंची, वहां आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों में भारी गुस्सा देखा गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस सहित उच्चाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। पुलिस ने मृतक दुकानदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी

इस घटना के संबंध में हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि “आज सुबह गांव अठसैनी में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद का स्पष्ट कारण अभी ज्ञात नहीं है।” उन्होंने आगे बताया, “जानकारी मिली है कि कुछ देर बाद (पीड़ित को) उनकी छाती में दर्द (चेस्ट पेन) उठा, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया, लेकिन जब वे ठीक नहीं हुए तो उन्हें गढ़ (अस्पताल) ले जाया जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।” एएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि तहरीर (लिखित शिकायत) आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक