We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

गाजियाबाद

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, 27वीं मंजिल से गिरकर मसूरी गांव निवासी दो भाइयों की मौत

दनकौर कोतवाली पुलिस
ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन इमारत की 27वीं मंजिल से गिरकर दो चचेरे भाइयों की मौत। बिजली गुल होने से हादसा, परिजनों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया।

गाजियाबाद: यमुना सिटी के सेक्टर-25 स्थित निर्माणाधीन प्रोजेक्ट ‘एफ प्रीमियर होम्स एंड सोल’ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार देर रात 27वीं मंजिल से गिरकर दो चचेरे भाइयों, आमिर (22) और जीशान (20) की मौत हो गई। दोनों मसूरी गांव के निवासी थे और यूपीवीसी ग्लास लगाने का काम करते थे। परिजनों और किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बिल्डर पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आमिर और जीशान शनिवार दोपहर गांव से काम करने आए थे। देर रात वे 27वीं मंजिल पर अन्य कारीगरों के साथ काम कर रहे थे, तभी अचानक बिजली चली गई। अंधेरे में पैर फिसलने के कारण दोनों चचेरे भाई नीचे गिर गए। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और किसान यूनियन के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि साइट पर सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं थी। परिजनों ने दोनों शवों को रखकर नारेबाजी की और बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, दनकौर कोतवाली पुलिस का कहना है कि 27वीं मंजिल से गिरने से दो युवकों की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार, अभी तक परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

रविवार को जब दोनों युवकों के शव मसूरी गांव पहुंचे, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ढबारसी निवासी इंतजार ने बताया कि उनका बेटा आमिर और भतीजा जीशान गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास निर्माणाधीन टावर में शीशे और जाली गेट लगाने का काम कर रहे थे। शनिवार को ही उन्होंने 27वीं मंजिल पर विंडों में शीशे लगाने का काम शुरू किया था। बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।


Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

लॉकर रूम से गेट तक 30 सेकेंड में पहुंची थी पूजा, शक ने पहुंचाया हवालात
गाजियाबाद

लॉकर रूम से गेट तक 30 सेकेंड में पहुंची थी, शक ने पहुंचाया हवालात

Ghaziabad: पुलिस ने दावा किया है कि मोदीनगर में बैंक ऑफ बड़ौदा की राज चौपला शाखा के लॉकर से 19
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद
गाजियाबाद

गाजियाबाद के डाकघर पासपोर्ट केंद्रों पर अब रोजाना 90 आवेदन होंगे स्वीकार

गाजियाबाद क्षेत्र में डाकघर पासपोर्ट केंद्रों पर अब रोजाना 90 आवेदन स्वीकार होंगे। आगरा, मेरठ, सहारनपुर और वृंदावन में बढ़ी
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…