डीडीयू

हीरक जयंती समारोह: 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर 75 कार्यक्रमों का आयोजन करेगा डीडीयू

हीरक जयंती समारोह: 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर 75 कार्यक्रमों का आयोजन करेगा डीडीयू

Follow us

हीरक जयंती समारोह: 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर 75 कार्यक्रमों का आयोजन करेगा डीडीयू
हीरक जयंती समारोह: 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर 75 कार्यक्रमों का आयोजन करेगा डीडीयू

हीरक जयंती समारोह पूरे गोरखपुर परिक्षेत्र का उत्सव है : प्रोफेसर पूनम टंडन

Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती समारोह का भव्य आयोजन कर रहा है. यह समारोह न केवल विश्वविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे गोरखपुर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि यह गौरवशाली पल विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे शहर के लिए भी उत्सव का समय है, क्योंकि शहर के अधिकांश परिवारों का कोई न कोई सदस्य इस विश्वविद्यालय का छात्र रह चुका है. इसलिए, यह समारोह जितना विश्वविद्यालय का है, उतना ही गोरखपुर की जनता का भी है.

हीरक जयंती समारोह: 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर 75 कार्यक्रमों का आयोजन करेगा डीडीयू

इस हीरक जयंती समारोह को और भी खास बनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सेमिनार, विभिन्न प्रतियोगिताएं (सांस्कृतिक और खेल), पुरातन छात्र सम्मेलन आदि आयोजित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही, प्राइमरी से लेकर इंटर तक के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जो पहले ब्लॉक स्तर पर और फिर जिला स्तर पर होंगी. इन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य समारोह में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन का भी महत्वपूर्ण कार्य करने का निर्णय लिया है. इसके तहत 2000 वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. इसकी शुरुआत दस कस्तूरबा स्कूल की बच्चियों से की जाएगी, और इसका शुभारंभ राज्यपाल की गरिमामय उपस्थिति में होगा. शहर के प्रतिष्ठित नागरिक शिवशरण दास जी ने 50 बच्चियों के वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी ली है, और कई अन्य लोग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम केवल गोरखपुर तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे देवरिया और कुशीनगर तक भी ले जाया जाएगा.

विश्वविद्यालय इस जयंती समारोह में विद्यालयों के साथ-साथ महाविद्यालयों को भी जोड़ रहा है, जिनमें लगभग 12 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हैं. शिक्षक और कर्मचारियों के बीच टी20 क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जा रहा है. अगर पत्रकार-गण की टीम तैयार होती है, तो एक क्रिकेट मैच शिक्षक और पत्रकारों के बीच भी आयोजित किया जाएगा.

गोरखपुर विश्वविद्यालय के 75 वर्ष के इतिहास को दर्शाती एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. छात्रावासों के बीच खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं चल रही हैं, और प्रो. सुरेंद्र दुबे के नाटक ‘उठो अहिल्या’ का मंचन भी होगा. इस प्रकार, गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने गौरवशाली 75 वर्षों पर 75 कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.

हीरक जयंती समारोह: 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर 75 कार्यक्रमों का आयोजन करेगा डीडीयू

इस विशेष अवसर पर डाक टिकट, एक सिक्का, स्मारिका, डॉक्यूमेंट्री, थीम सॉन्ग, कॉफी टेबल बुक भी जारी किए जाएंगे, और विशिष्ट एलुमिनाई (पुरातन विद्यार्थी) को सम्मानित किया जाएगा. विश्वविद्यालय परिसर में एक सोवेनीयर शॉप की भी स्थापना की जा रही है, जहां विश्वविद्यालय के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर केंद्रित स्मृति चिन्ह प्राप्त किए जा सकेंगे.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गोरखपुर विश्वविद्यालय के गौरवशाली हीरक जयंती वर्ष पर समारोह कैलेंडर व लोगो भी जारी किया गया. हीरक जयंती वर्ष का ध्येय वाक्य ‘प्रतार्यायुः प्रतरं नवीयः’ है. इस अवसर पर हीरक जयंती समारोह की संयोजक प्रोफेसर नंदिता आईपी सिंह ने सभी का स्वागत और आभार प्रकट किया.

प्रिया श्रीवास्तव

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. गोगोरखपुर.कॉम के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन