गोरखपुर के पिपराइच में अनोखी शादी: 3 फुट के दूल्हे रिंकू ने 2.5 फुट की दुल्हन से रचाई शादी, सैकड़ों लोग बने गवाह। ईश्वर की बनाई जोड़ी की चर्चा।

गोरखपुर: पिपराइच क्षेत्र में बीती रात एक शादी समारोह में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहाँ तीन फुट के दूल्हे ने ढाई फुट की दुल्हन के गले में वरमाला डाली और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। इस अनोखी जोड़ी की शादी देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के सैकड़ों लोग उमड़ पड़े। शादी में शामिल प्रत्यक्षदर्शियों की जुबान पर बस एक ही बात थी कि “ईश्वर जोड़ी पहले ही बनाकर भेजता है, जो आज हम देख रहे हैं उसकी रचना भगवान ने बहुत पहले कर दिया था।”
लगभग 30 साल की उम्र में रिंकू को मिली जीवनसंगिनी
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बरसैनी ग्राम निवासी जनार्दन चौरसिया के घर लगभग 29 वर्ष पूर्व एक पुत्र का जन्म हुआ, जिसका नाम अमृतपुर रखा गया, जिसे लोग प्यार से रिंकू कहकर पुकारते हैं। वर्तमान में रिंकू की उम्र लगभग 30 वर्ष हो चुकी है, लेकिन उसका कद महज 03 फुट है। लंबाई कम होने की वजह से उसकी कहीं शादी नहीं हो पा रही थी।
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर हाई-टेक सुरक्षा: हर 45 KM पर एंबुलेंस, क्रेन, और CCTV से होगी निगरानी
- गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट: प्रोजेक्ट अब अयोध्या शिफ्ट, 22 जिलों को जोड़ेगी ये ‘लाइफलाइन’
- सीएम योगी आज गोरखपुर में: लिंक एक्सप्रेस-वे और आयुष विवि उद्घाटन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
घर वाले भी बेटे के लिए बहू की तलाश कर रहे थे कि इसी बीच किसी से जानकारी मिलने पर उनके घर देवरिया जनपद के बैतालपुर जंगल संजौली निवासी लल्लन चौरसिया पहुँच गए। लल्लन अपनी पौत्री के लिए वर तलाश रहे थे, जिसकी लंबाई महज ढाई फुट है। घरवालों का कहना था कि संयोग और ईश्वर की इच्छा से दोनों परिवारों के बीच बात बन गई और रविवार को तीन फुट के दूल्हा रिंकू को ढाई फुट की दुल्हन मिल गई। दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़