Last Updated on July 8, 2025 10:37 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर के शाहपुर में छात्रा से मोबाइल लूट। बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए आरोपी, पुलिस जांच में जुटी।
गोरखपुर: शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक छात्रा से मोबाइल लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पादरी बाजार इलाके में उस वक्त बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर छात्रा का मोबाइल छीन लिया, जब वह फोन पर बात करते हुए अपने घर लौट रही थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता सृष्टि श्रीवास्तव पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान में गुलरिहा क्षेत्र की नंद नगर कॉलोनी में किराए पर रहकर पढ़ाई करती है। वह पिपराइच के एक स्कूल में छात्रा होने के साथ-साथ बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती है।
सोमवार को करीब 3:30 बजे, सृष्टि स्कूल से लौटकर बस से पादरी बाजार चौराहे पर उतरी। चौराहे से लगभग 300 मीटर पैदल चलकर वह अपने कमरे की ओर जा रही थी। इसी दौरान, बजरंगी पनीर की दुकान के पास उसे किसी का फोन आया, जिस पर वह बात करते हुए आगे बढ़ रही थी। तभी सामने से तेज रफ्तार बाइक पर आए दो युवकों में से पीछे बैठे बदमाश ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश तेजी से चौराहे की ओर भाग निकले।
छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ लोगों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन वे तेजी से निकल गए। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़िता सृष्टि श्रीवास्तव से पूरी जानकारी लेने के बाद छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने पादरी बाजार चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दोनों बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने और जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी में जुटी है।