गोरखपुर: पूर्वांचल की खेल संस्कृति को नया आयाम देने के लिए ‘गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग’ (GSPL) का शुक्रवार को शानदार आगाज हुआ। जुबिली इंटर कॉलेज, बक्शीपुर के मैदान में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 30 दिसंबर तक चलेगा। गोरखपुर सिंधी यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस लीग में खेल कौशल, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।
विज्ञापन
विधायक विपिन सिंह और एसपी सिटी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का जोश
उद्घाटन समारोह में गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह मुख्य अतिथि और एसपी सिटी अभिनव त्यागी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। एसपी सिटी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों को चरित्र निर्माण की पाठशाला बताया। वहीं, विधायक विपिन सिंह ने कहा कि सिंधी समाज द्वारा आयोजित यह लीग एकजुटता और युवा शक्ति की सकारात्मक दिशा का बेहतरीन उदाहरण है।
सुबह 11 से रात 8 बजे तक चलेंगे हाई-वोल्टेज मुकाबले
यह खेल महोत्सव अगले पांच दिनों तक शहर में आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजकों के अनुसार, प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक लगातार मैच खेले जाएंगे। इस दौरान चयनित टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। दर्शकों को कड़े मुकाबले और उच्चस्तरीय क्रिकेट का रोमांचक अनुभव देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सिंधी समाज के महामंत्री देवा केसवानी ने तैयार किया मजबूत आधार
इस आयोजन की सफलता के पीछे सिंधी समाज की संगठित शक्ति है। समाज के महामंत्री देवा केसवानी के मार्गदर्शन ने इस लीग को सुदृढ़ आधार दिया है। फाउंडेशन के संस्थापक सागर लखमानी और अध्यक्ष जतिन भुगवानी ने संयुक्त रूप से शहरवासियों से अपील की है कि वे मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं और इस प्रयास को ऐतिहासिक बनाएं।

