We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

रामगढ़ताल थाना

इवेंट प्लानर की आड़ में देह व्यापार कराने वाले रैकेट की नंदनी गिरफ्तार

इवेंट प्लानर की आड़ में देह व्यापार कराने वाले रैकेट की नंदनी गिरफ्तार

Follow us

इवेंट प्लानर की आड़ में देह व्यापार कराने वाले रैकेट की नंदनी गिरफ्तार
इवेंट प्लानर की आड़ में देह व्यापार कराने वाले रैकेट की नंदनी गिरफ्तार

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार को रामगढ़ताल क्षेत्र से नंदनी उर्फ परी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। नंदिनी संगठित देह व्यापार रैकेट मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल है। नंदनी पर आरोप है कि वह इवेंट प्लानर के रूप में काम करने का दिखावा करके युवा लड़कियों को बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेलती थी।

पुलिस के अनुसार, नंदनी लड़कियों को झांसा देकर शाहपुर स्थित जेनिस बॉटल हुक्का बार के संचालक अनिरुद्ध ओझा से मिलवाती थी। ओझा लड़कियों को नौकरी का लालच देकर देह व्यापार में धकेल देता था। रामगढ़ताल क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई एक किशोरी ने अपने बयान में नंदनी और रेशमा का नाम लिया था, जिससे इस रैकेट का खुलासा हुआ था।

सामूहिक दुष्कर्म के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, रामगढ़ताल पुलिस ने रेशमा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नंदनी रामगढ़ताल क्षेत्र में छिपी हुई है। इसके आधार पर, रामगढ़ताल थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनीत कुमार राय और महिला उप निरीक्षक आरती यादव ने अभियान चलाकर नंदनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जांच में पता चला कि नंदनी मोहद्दीपुर में ओरियन मॉल के पीछे किराये के एक कमरे में रहती थी। हालांकि, उसने दिसंबर में वह कमरा खाली कर दिया था। नंदनी देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के मलहचक गांव की रहने वाली है।

जनवरी में सामने आया था सनसनीखेज मामला

रामगढ़ताल क्षेत्र की एक किशोरी के लापता होने के बाद, उसकी मां ने 2 जनवरी, 2025 को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो दिन बाद, किशोरी खुद ही घर लौट आई और उसने बताया कि उसके साथ शाहपुर के जेनिस बॉटल रेस्टोरेंट में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इसके बाद, किशोरी की मां ने रामगढ़ताल थाने में एक विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, सामूहिक दुष्कर्म की धारा जोड़कर जांच शुरू की।

10 जनवरी को, पुलिस ने जेनिस बॉटल रेस्टोरेंट में छापा मारा था। वहां अवैध हुक्का बार चल रहा था। हालांकि, आरोपी भागने में सफल रहे। इसके बाद, 14 जनवरी को, पुलिस ने अनिरुद्ध ओझा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले की जांच के दौरान, नंदनी और रेशमा का नाम सामने आया। पुलिस के अनुसार, ये दोनों लड़कियां लड़कियों को धोखे से हुक्का बार में लाती थीं और फिर उन्हें देह व्यापार में धकेल देती थीं।

रामगढ़ताल थाने की वांछित नंदनी उर्फ परी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस केस में पहले ही चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। -अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur Crime News
समाज रामगढ़ताल थाना

रामगढ़ताल इलाके में चाय की दुकान पर विवाद में युवक की हत्या

Gorakhpur: बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे रामगढ़ताल के चिड़ियाघर के पास राजघाट के बसंतपुर निवासी 12वीं के छात्र सावन
बच्चे का अपहरण कर मांगी लाख मांगी फिरौती, दो घंटे में दबोचा गया
रामगढ़ताल थाना गो समाज

बच्चे का अपहरण कर मांगी पांच लाख फिरौती, दो घंटे में दबोचा गया

Gorakhpur: चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक ने दुकान मालकिन की फटकार से तंग आकर उसके तीन साल
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…