गोरखपुर: गोरखपुर वासियों, विशेषकर सहजनवा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सांसद रवि किशन शुक्ल की सक्रिय पहल रंग लाई है। उनके अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 (गोरखपुर-लखनऊ) के सहजनवा क्षेत्र में व्यापक सुधार कार्यों को मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सुरक्षित सड़क-सुगम यात्रा’ विजन के तहत, केंद्र सरकार ने यहाँ की यातायात समस्याओं को गंभीरता से लिया है, जिससे अब जाम और दुर्घटनाओं पर लगाम कसने की उम्मीद जगी है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पत्र लिखकर दिया आश्वासन
इस मामले में सबसे अहम अपडेट यह है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद पत्र लिखकर सांसद रवि किशन को आश्वस्त किया है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय सहजनवा में ट्रैफिक जाम के स्थायी समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। विभाग द्वारा फ्लाईओवर निर्माण सहित अन्य बुनियादी ढांचों के विकास के लिए फिजिबिलिटी जांची जा रही है। गडकरी ने निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के सहयोग से जरूरी प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जाए, ताकि जल्द से जल्द धरातल पर काम शुरू हो सके और जनता को सुरक्षित सफर का लाभ मिले।
मिलेगी जाम और हादसों से हमेशा के लिए मुक्ति
प्रस्तावित सुधार कार्यों का सीधा असर स्थानीय जनजीवन पर पड़ेगा। सहजनवा कस्बा और बाजार क्षेत्र में हाईवे पर वाहनों के भारी दबाव के कारण अक्सर भीषण जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इस नई परियोजना से न केवल यातायात सुचारु होगा, बल्कि स्थानीय व्यापारियों, स्कूल जाने वाले छात्रों और दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। सड़क सुरक्षा के मानक बढ़ने से ‘एक्सीडेंट जोन’ बन चुके पॉइंट्स को खत्म किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलना तय है।
रवि किशन ने पीएम और सीएम का जताया आभार
सांसद रवि किशन ने केंद्र सरकार की इस त्वरित प्रतिक्रिया को ‘डबल इंजन’ सरकार की सफलता बताया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘जीरो टॉलरेंस ऑन एक्सीडेंट्स’ संकल्प को यह पहल और मजबूती देगी। सांसद ने जोर देकर कहा कि मौजूदा सरकार में जनप्रतिनिधियों की मांगों को न सिर्फ सुना जाता है, बल्कि समयबद्ध तरीके से उनका समाधान भी निकाला जाता है, जो विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में एक ठोस कदम है।