चिलुआताल इलाके में एक रिटायर्ड अधिकारी 25 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। उन्हें एक फेक ट्रेडिंग वेबसाइट पर निवेश का लालच दिया गया, जिसमें उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई गंवा दी। जानिए कैसे हुआ यह पूरा फ्रॉड और साइबर एक्सपर्ट की सलाह।
गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ 25 लाख रुपये की बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मिलेनियम सिटी कॉलोनी में रहने वाले 61 वर्षीय सेवानिवृत्त अधीशासी अभियंता योगेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने इस संबंध में साइबर अपराध थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच साइबर अपराध थाने के निरीक्षक सुभाष चंद्र को सौंपी गई है।
कैसे हुआ फ्रॉड?
योगेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को फेसबुक पर एक वीडियो विज्ञापन देखा, जिसमें वित्त मंत्री और RBI गवर्नर जैसी हस्तियाँ CapPlace.com नामक एक डॉलर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार कर रही थीं। उन्होंने उस विज्ञापन के लिंक पर क्लिक किया और वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया। रजिस्ट्रेशन करते ही उन्हें विदेशी नंबरों से कॉल आने लगीं।
Read …..आजमगढ़: किराए के लॉज में नहाती छात्राओं का वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार, 40 से अधिक वीडियो मिले
बड़े मुनाफे का लालच
कॉल करने वाले ने खुद को वेबसाइट का कर्मचारी बताया और निवेश के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में, योगेंद्र ने 18,700 रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्हें लगातार बड़ी रकम निवेश करने के लिए कहा गया। बड़े लाभ के लालच में उन्होंने अलग-अलग तारीखों पर कुल मिलाकर 24 लाख रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर कर दी। शुरू में डैशबोर्ड पर लाभ दिखाई दिया, लेकिन बाद में नुकसान होने लगा। जब उन्होंने और पैसे देने से मना किया, तो जालसाजों ने पैसे डूबने की धमकी दी।
परिवार ने खुलासा किया
इतनी बड़ी रकम गंवाने के बाद योगेंद्र मानसिक तनाव में आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार के पूछने पर उन्होंने पूरी घटना बताई। बाद में पता चला कि CapPlace.com एक फर्जी वेबसाइट है, जिसके झांसे में आकर कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं।
इन दिनों ट्रेडिंग स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया पर अनजान लिंक्स और लुभावने विज्ञापनों से सावधान रहना चाहिए।