■ गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एफओबी निर्माण के चलते रेल प्रशासन ने लिया निर्णय

NER update news

Gorakhpur: रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण के कारण यात्रियों की संरक्षा एवं सुविधा को देखते हुए गाड़ियों के प्लेटफार्म में आज यानी 22 नवम्बर से निम्नवत परिवर्तन किया जाएगा.

गाड़ियों के प्लेटफार्म में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 15529, 14009, 15621, 15089, 12531, 05425, 15051, 15049, 15651, 12491, 15097, 15273, 15653, 09452, 15077, 04653, 13508, 12529, 05155 एवं 19270 प्लेटफर्म संख्या एक से चलाई जायेंगी.

गाड़ियों के प्लेटफार्म में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 12204, 12566, 15114, 15113, 15211, 15269, 11124, 22549, 15028, 14604, 22531, 12554, 15274, 12538, 13020, 01028, 12492, 02563, 12565, 12553, 19038, 13019, 12557, 15652, 14617, 15101, 19602, 12523, 15007, 15557 एवं 22411 प्लेटफार्म संख्या दो से चलाई जायेंगी.

गाड़ियों के प्लेटफार्म में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 12203, 12537, 11123, 14618, 04654, 19410, 15203, 15008, 12521, 12590, 15002, 15280, 05032, 15129, 05497, 18206, 05040 02569, 15078, 12522, 15027, 15017, 18201, 19615, 15654, 15057, 12532, 05132, 15131 एवं 15910 प्लेटफार्म संख्या तीन से चलाई जायेंगी. 

गाड़ियों के प्लेटफार्म में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 11079, 11080, 14011, 22552, 12524, 13507, 11056, 22538, 05378, 05033, 12530, 15104, 15022, 15531, 15103, 15532, 15021, 15029, 14673, 15903, 19616, 18205, 11055, 15098, 12407, 15279, 12211 एवं 11079 प्लेटफार्म संख्या चार से चलाई जायेंगी. 

गाड़ियों के प्लेटाफर्म में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 11037, 22922, 22412, 14603, 15656, 05093, 15706, 09451, 15058, 15047, 15708, 12572, 15105, 19037, 15655, 14010, 15530, 15622, 11038, 15212, 05034, 05154, 05426, 15090, 15270, 05472 एवं 15066 प्लेटफार्म संख्या 5 से चलाई जायेंगी. 

गाड़ियों के प्लेटफार्म में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 02570, 15102, 12558, 15132, 05131, 02564, 12596, 22424, 22423, 19269, 12212, 14674, 18202, 22532, 14012, 15904, 15106, 19489, 19490, 19091, 19092, 15204, 15909 एवं 15079 प्लेटफर्म संख्या छह से चलाई जायेंगी. 

गाड़ियों के प्लेटफार्म में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 11081, 01027, 15065, 15067, 02575, 02576, 15006, 12597, 20103, 05153, 12592, 15068, 22921, 11082, 19409, 05131, 22534, 15024, 12588, 15001, 15005 एवं 15004 प्लेटफार्म संख्या सात से चलाई जायेंगी. 

गाड़ियों के प्लेटफार्म में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 15069, 12408, 19601, 15018, 15003, 12556, 12165, 12166, 12512, 22537, 12598, 15030, 15046, 05095, 15009, 22550 एवं 15070 प्लेटफार्म संख्या आठ से चलाई जायेंगी. 

गाड़ियों के प्लेटफार्म में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 15558, 15045, 05030, 12591, 12511, 12589, 22533, 15010, 15050, 15023, 15052, 22551, 15048, 15707, 12587, 12555, 05450, 12571, 12595, 15705, 20104 एवं 05094 प्लेटफर्म संख्या नौ से चलाई जायेंगी. 

इसी प्रकार गाड़ियों के प्लेटफार्म में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 15080 एवं 05156 प्लेटफार्म संख्या 2 ए से चलाई जायेंगी. यह जानकारी एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.