Skip to content
मौसम

खुशखबरी! आज से मिल सकती है भीषण गर्मी से राहत, जानें कब होगी झमाझम बारिश

रामगढ़ झील
गोरखपुर में आज से प्री-मानसून बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत। मौसम विभाग ने वज्रपात और तेज हवाओं का 'येलो अलर्ट' जारी किया। जानें कैसा रहेगा मौसम।

गोरखपुर: भीषण गर्मी और सूर्य की तेज तपिश से जूझ रहे गोरखपुर वासियों के लिए राहत भरी खबर है। एसी, कूलर और पंखे भी अब गर्मी से राहत देने में नाकाम साबित हो रहे हैं, ऐसे में सभी बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज (बुधवार, 11 जून 2025) से पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के आगमन के साथ प्री-मानसून का असर दिखना शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह तक बौछारों के साथ हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना हो जाएगा।

पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं का संगम दिलाएगा राहत

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग कार्यालय ने बताया कि पश्चिम में ईरान-इराक के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र सक्रिय है, जो बुधवार तक भारत में प्रवेश कर जाएगा। इसके साथ ही, बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं का आगमन भी हो रहा है। इन दोनों मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से बुधवार से अगले एक सप्ताह तक प्री-मानसून का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान बौछारों के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके बाद, मानसून के आगमन से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।



वज्रपात और तेज हवाओं का ‘येलो अलर्ट’ जारी

मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में गुरुवार से अगले सप्ताह सोमवार तक के लिए मेघ गर्जना, वज्रपात और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तेज झोंकेदार हवाओं का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। यह अलर्ट बादलों की चमक और अचानक वज्रपात की आशंका भी जताता है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मंगलवार को गोरखपुर में अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, आर्द्रता 72 से 41 प्रतिशत के बीच रही। मंगलवार देर रात तक भी तपिश और गर्मी का प्रकोप जारी रहा।


हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन