Last Updated on September 20, 2025 6:47 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर पुलिस ने पूर्वांचल में पशु तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। डीआईजी डॉ. एस चनप्पा ने सभी थाना प्रभारियों को दो दिन में सीसीटीवी लगाने और पिकअप वाहनों का सत्यापन करने के सख्त निर्देश दिए हैं। जानें कैसे पुलिस तकनीक और जमीनी निगरानी से इस नेटवर्क को तोड़ रही है।
गोरखपुर: पूर्वांचल में पशु तस्करी के सक्रिय नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने अब तकनीक और जमीनी निगरानी का सहारा लिया है। डीआईजी रेंज डॉ. एस चनप्पा ने गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज जिलों के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि दो दिन के भीतर सीमावर्ती और मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इन कैमरों के जरिए तस्करों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी की अनिवार्यता
डीआईजी रेंज डॉ. एस चनप्पा ने सभी थानों और चौकियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उन सभी प्रमुख मार्गों और संपर्क सड़कों पर तत्काल प्रभाव से कैमरे लगाए जाएं, जो जिले या प्रदेश की सीमाओं को जोड़ते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि दो दिन बाद सभी जिलों में इसकी जांच की जाएगी और यदि कैमरे बंद या सिर्फ दिखावे के लिए पाए गए तो संबंधित थानेदार और चौकी प्रभारी सीधे जिम्मेदार होंगे। इस कदम का मुख्य उद्देश्य पशु तस्करों द्वारा अपनाए जाने वाले रास्तों को पूरी तरह से निगरानी में लाना है।
Read ……NEET छात्र दीपक हत्याकांड: पकड़े गए पशु तस्कर अजहर की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत
पिकअप वाहनों की जांच, तस्करों की नई रणनीति पर वार
हाल की जांचों में यह बात सामने आई है कि पशु तस्करी के लिए पिकअप वाहनों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है। इन वाहनों को इस तरह से मॉडिफाई किया जाता है कि रात के अंधेरे में कई पशुओं को एक साथ लादा जा सके। इस रणनीति का मुकाबला करने के लिए, पुलिस ने अब पिकअप मालिकों का सत्यापन अभियान शुरू किया है। आरटीओ से चारों जिलों में पंजीकृत सभी पिकअप वाहनों की सूची मांगी गई है। इस अभियान का नोडल अधिकारी एसपी सिटी अभिनव त्यागी को बनाया गया है। सूची मिलने के बाद थानेदार, चौकी प्रभारी और बीट पुलिसकर्मी हर पिकअप मालिक के घर और गैराज पर जाकर उनका भौतिक सत्यापन करेंगे।
पुलिस का नया एक्शन प्लान
- 2 दिन: प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी लगाने की समय सीमा।
- 4 जिले: गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज में अभियान।
- 1 नोडल अधिकारी: एसपी सिटी अभिनव त्यागी को जिम्मेदारी।
- 1 लक्ष्य: पिकअप मालिकों का भौतिक सत्यापन।