गोरखपुर: गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब मुठभेड़ के दौरान दो वांछित पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी की पहचान बिहार के कुशीनगर निवासी जवाहिर यादव पुत्र दुखी यादव के रूप में हुई है, जो लंबे समय से पशु तस्करी के मामलों में वांछित था। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। गोरखपुर में पशु तस्करी की योजना बनाते समय पुलिस की घेराबंदी में फंसने के बाद जवाहिर यादव ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और आखिरकार पकड़ा गया।
सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी, पिकअप चालक ने बदला रास्ता
पुलिस टीम को कुख्यात पशु तस्कर जवाहिर यादव के गोरखपुर आने की फिराक में होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीमें अलग-अलग इलाकों में रेकी कर रही थीं। शनिवार देर रात सूचना मिली कि जवाहिर यादव कुसम्ही जंगल के रास्ते से गौवंश की तस्करी करने जा रहा है। इस सूचना पर एम्स, शाहपुर और कैंट थाना पुलिस बल की संयुक्त टीम ने बुढ़िया माता मंदिर रोड पर घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा गाड़ी रोकने की कोशिश करने पर चालक पुलिस को देखकर रास्ता बदलकर भागने लगा।
खुद को घिरा देख तस्करों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ जवाहिर
भागने की कोशिश में पिकअप वाहन एक गड्ढे में फंस कर रुक गया, जिसके बाद पुलिस की रेकी में घिरे वाहन से सवार तीन-चार लोग उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें मुख्य अभियुक्त जवाहिर यादव के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुसम्ही जंगल के पास खुद को घिरा देख पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी, जिसके जवाबी कार्रवाई में जवाहिर यादव घायल हुआ है।
जवाहिर यादव पर दर्ज हैं कुल 28 गंभीर मामले
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार वांछित पशु तस्कर जवाहिर यादव पर बिहार, कुशीनगर, प्रयागराज, गोरखपुर सहित अन्य जिलों में पशु तस्करी और अन्य अपराधों से संबंधित कुल 28 मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। इस गिरफ्तारी को गोरखपुर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

