मुलाकात करने वाले पदाधिकारियों में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र मणि त्रिपाठी महामंत्री अर्जुन कु. कोहली एवं संगठन की जटेपुर शाखा के उपाध्यक्ष मुन्नी लाल गुप्ता शामिल थे. इस सदस्यीय दल का नेतृत्व देवेंद्र मणि ने किया. सीपीओ के साथ की इस बैठक में पदाधिकारियों ने लाइफटाइम एरियर के वास्ते नामिनेशन लागू कराने, रामदास खलीला बाद का वेतन निर्धारण प्रकरण, कु. रमिता शर्मा गोर का पेंशन प्रकरण, बीएन वर्मा लखनऊ का टीए प्रकरण,योगेंद्र यादव रेलवे प्रेस का वरीयता प्रकरण उठाया. इसी तरह वकील प्रसाद यादव तथा भानु प्रकाश नारायण के दुर्घटना मुक्तसेवा पुरस्कार का केस एवं लखनऊ व इज्जतनगर में यह पुरस्कार नहीं दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई. इसी क्रम में ऐसे 75 लोगो की सूची दी गई.
बैठक में उठाए गए इन विंदुओं के समाधान के वास्ते सभी संबंधित को तत्काल निर्देश जारी किए गए तथा कार्य संपादन की समय सीमा भी तय की गई.