यूपी रोइंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुधीर शर्मा ने प्रतियोगिता को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता पांच दिनी होगी. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से शिरकत करने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को लेकर 500 लोग प्रतिभाग करेंगे. प्रतियोगिता के लिए पांच लेन बनायी जाएगी. दो हजार मीटर के ट्रैक होंगे. प्रतियोगिता 500 व दो हजार मीटर श्रेणी में होगी. प्रतियोगिता के लिए 72-72 स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जाएंगे.
खिलाड़ियों के ठहरने, ट्रांसपोर्टेशन समेत सुविधाओं को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्रतियोगिता के लिए 40 बोट्स भी शीघ्र यहां पहुंच रही हैं.
रामगढ़ झील की होगी ब्रांडिंग
महनगर स्थित नैसर्गिक रामगढ़ झील को अप्रैल में हो रही प्रतिस्पर्धा से अंतरराष्ट्रीय स्तर के रोइंग गेम्स के लिए उॅंचाई मिल सकती है. इस मायने में ‘‘इंटर यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया रोइंग गेम्स‘‘ मील का पत्थर साबित हो सकते हैं. चूंकि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल होंगे. इसलिए स्थानीय प्रशासन इस अवसर को यादगार बनाने में जुटा हुआ है. प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाएगा. प्रतियोगिता के लिए महानगर को सजाया जाएगा.
मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने सभी विंदुओं की गहन समीक्षा की. उन्होंने विभागवार तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि रोइंग प्रतियोगिता की मेजबानी गोरखपुर के लिए गौरव का विषय है. इसलिए सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं. किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्यवाही होगी.
मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा गया कि प्रतियोगिता स्थल के अलावा खिलाड़ी व आफिशियल्स जिस होटल में ठहरेंगे वहां आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में मेडिकल स्टॉफ तैनात किया जाए ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मेडिकल सुविधा मिल सके.
निर्माण एजेंसी सीएनडीएस से अब तक के निर्माण कार्यों का ब्यौरा लेते हुए बाकी कार्यों को समय रहते पूरा करने का निर्देश दिया. मंडलायुक्त ने कहा कि रैम, बोटस के रखे जाने वाली जगह लेन आदि का निर्माण मानक के अनुरूप किया जाए.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां
जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतियोगिता के दौरान स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों करने का निर्देश दिया गया.
खिलाड़ियों के लिए 10 इलेक्ट्रिक बसें
खिलाड़ियों के होटल से लेकर प्रतियोगिता स्थल तक आने-जाने के लिए नगर निगम को दस इलेक्ट्रिक बसे उपलब्ध कराने को कहा गया. आफिशियल्स के आने- जाने के लिए वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी आरटीओ पर होगी.
खिलाड़ियों व आफिशियल्स के खान-पान व्यवस्था की देखरेख जिला पूर्ति कार्यालय करेगा.
प्रतियोगिता के लिए एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह को नोडल बनाया गया है. बैठक के दौरान अपर आयुक्त रामआसरे, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, आरएसओ आले हैदर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.