![]() |
नव निर्मित आरओबी की कुछ इस तरह होगी शक्ल |
GO GORAKHPUR:महानगर गोरखपुर में चौड़ी सड़के,अतिक्रमण से मुक्ति का प्रयास,दुरुस्त यातायात व्यवस्था के बावजूद जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है.अब सोमवारी जाम तो नहीं लगता लेकिन शादी—व्याह के इस मौसम में लोग रात को जाम से जूझते मिल जाएंगे.
जाम से निजात पाने के लिए इस दिशा में एक और सार्थक प्रयास होने जा रहा है.गोरखनाथ ओवरब्रिज के समनांतर दो लेन का एक और रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. 600 मीटर लंबे इस ओवरब्रिज के निर्माण पर 116 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके निर्माण के लिए 38 हजार वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.दो साल के अंदर इस पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है.
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है, उसकी आधी जमीन पर भवन बने हैं. इन सभी भवनों को गिराना होगा. प्रशासन को इनका अधिग्रहण करके मुआवजा देना होगा. जितनी जल्दी जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी, पुल का निर्माण उतनी जल्दी शुरू हो जाएगा. इस पुल को दो साल में बनाया जाना है.
मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया फोरलेन के निर्माण के बाद इस पर ट्रैफिक का दबाव अधिक हो गया है. गोरखनाथ ओवरब्रिज दो लेन होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. इसी जाम को खत्म करने के लिए सेतु निगम ने इसके समनांतर एक दो लेन का पुल बनाने की सिफारिश की.
मुख्यमंत्री ने डीपीआर बनाकर शासन को भेजने के लिए कहा था. डीपीआर भेजा गया तो निर्माण की स्वीकृति मिल गई. विभाग का कहना है कि टू लेन उपरिगामी सेतु के निर्माण के लिए व्यय वित्त समिति के साथ प्रशासकीय अनुमति भी मिल गई है.
रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 19004 वर्ग मीटर खाली भूमि का अधिग्रहण करना पड़ेगा. जबकि 19008 वर्ग मीटर जमीन पर भवन बने हुए हैं. भवन आरओबी की जद में आएंगे. इस कारण भवनों को तोड़ा जाना है. उसका मुआवजा निर्धारित कर दिया गया है. इसी प्रकार जो जमीन आरओबी की जद में आएगी उसका भी मुआवजा तय कर दिया गया है.
प्रशासन जितनी जल्दी मुआवजा वितरित कर जमीन का अधिग्रहण कर लेगा, उतनी जल्दी पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा. ब्रिज कारपोरेशन के जिम्मेदारों के मुताबिक व्यय वित्त समिति एवं प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद अब विभाग फाइनल ड्राइंग तैयार करेगा. उम्मीद है कि एक माह बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. संवाद
ब्रिज कारपोरेशन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एके सिंह ने कहा है कि प्रशासकीय एवं व्यय वित्त समिति से अनुमोदन के बाद निर्माण कार्य के लिए कुछ धन जारी कर दिया गया है. फाइनल ड्राइंग तैयार कर उसे स्वीकृत कराया जाएगा. प्रशासन जितनी जल्दी भूमि उपलब्ध करा देगा उतनी जल्दी सेतु निगम काम शुरू करा देगा. टू लेन के इस पुल को दो साल में पूरा किया जाएगा.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.