फोटो-सोशल मीडिया |
GO GORAKHPUR: गोरखपुर में बुधवार की दोपहर और रात की झमाझम बारिश से मौसम रातोरात बदल गया. गुरुवार को भी पूरे दिन बादल छाए हुए हैं. वह भी इस अंदाज में कि अब बरसे कि तब बरसे. फिलहाल बेचैनकर देने वाली उमस से छुटकारा मिल चुका है. मौसम सावनी है. छः बजे शाम का तापक्रम 29 डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग की तरफ से सूचित है. इसके कम होते जाने का ही अनुमान व्यक्त किया गया है. यह 28 डिग्री सेल्सियस यानी सुखद बना रहेगा.
ग्राफ-सोशल मीडिया |
आपको याद होगा बुधवार को एक घंटे की बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिल गई. पर रात की गरज के साथ हुई तेज बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी. आधा शहर डूब गया. सबसे अधिक दिक्कतों का सामना गोरखनाथ मंदिर के आसपास बसे मोहल्लों में देखने को मिला. रसूलपुर आम बाग की सड़कें पानी से लबालब हो गईं.
इसके अलावा भी शहर के कई मुख्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गए. बारिश धीमी होते ही नगर निगम की टीम एक बार फिर सड़कों पर दौड़ती नजर आई. हालांकि, उन इलाकों में समस्याएं और भी अधिक बढ़ गई, जहां पहले से बारिश का पानी जमा हुआ था.
इसी तरह से शहर के सभी निचले इलाके पानी से घिर गए.बरसात भर यह सूरत बनी रहेगी. प्रशासन की तरफ से इंतजाम किए जाते रहते हैं और परेशानियां भी बनी रहेंगी. इसकी मूल वजह लोग बताते हैं कि कभी यह शहर ‘‘कटोरेनुमा‘‘ हुआ करता था.
शहर की सूरत सुधारने की कोशिशें काफी दिनों से की जा रही हैं. इन प्रयासों पर पानी इसलिए फिर जाया करता है कि ‘‘जल निकासी की मुकम्मल‘‘ व्यवस्था नहीं है. हाल के कुछ वर्ष से इसकी कोशिश हो रही है लेकिन कामयाबी मिलने में समय लगेगा.
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अभी आने वाले दो दिनों तक गोरखपुर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.