GO GORAKHPUR:पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के केन्द्रीय संगठन ने आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग की है. संगठन ने अपनी इस मांग को एक बैठक में औचित्यपूर्ण ठहराते हुए कहा कि अमूमन आयोग की रिपोर्ट आते आते दो वर्ष का समय लग जाता है. इसलिए अब यह आवश्यक हो गया है. बैठक गोरखपुर महानगर के एक होटल में आयोजित की गई थी. बैठक में रेल महकमें के पेंशनर्स बड़ी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत पदाधिकारियों के दीपप्रज्जवलन से हुई.
गोरखपुर मे एक विशेष कार्य क्रम मे संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण ने मांग की कि आठवें वेतन आयोग के गठन हेतु तत्काल अधिसूचना जारी की जानी चाहिए. नये आयोग की संस्तुतियां 01 जनवरी 2026 से लागू की जानी होगी. इसलिए कहा जा सकता है कि विलंब हो रहा है. “भारत पेंशनर्स समाज“ के
समन्वयक मुन्नी लाल गुप्ता, महामंत्री (संगठन) सुभाष चौधरी, महासचिव अर्जुन कुमार कोहली तथा सूचना एवं प्रसार मंत्री भानु प्रकाश नारायण ने कहा कि 42 प्रतिशत मंहगाई भत्ता 2024 में ही 50 प्रतिशत के पार हो जाएगा फिर भी 2026 का इंतजार करना होगा. पेंशनरों के प्रतिनिधि नेताओं ने कहा कि इसके लिए संघर्ष जरूरी है.
बेहतर स्वास्थ के लिए मनोरंजन जरूरीः मुखर्जी
मोसे छल किए जाए….रविन्द्र सारस्वत
बड़ी संख्या में एकत्रित पेंशनभोगी सेवानिवृत्त कर्मियों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के कला निर्देशक टी वी मुखर्जी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए मनोरंजन अति आवश्यक है. सृष्टिफाउंडेशन-दरभंगा, की टीम ने जे.पी. पाठक के नेतृत्व में विभिन्न मनोहारी प्रस्तुतियां देकर व लखनउ से पधारे रविन्द्र सारस्वत ने अपनी प्रस्तुत से उपस्थित समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने “संघे शक्ति कलियुगे“ का नारा जहां बुलंद किया वहीं संरक्षक रणविजय सिंह ने शुभकामना संदेश दिया .
इनका विशेष सहयोग रहा
रविवार को संपन्न इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ए के विश्वकर्मा,मीन बहादुर,जी सी मिश्रा,शैलेंद्र शर्मा,अशोक कु.सिंह, राधे श्याम सिंह, योगेंद्र बहादुर खरे,अजीत कु.श्रीवास्तव, एच एन सिंह,आनन्द गौड, सियाबर शरण,पार्थ चटर्जी,राजन कुमार,अरविंद श्रीवास्तव,अशोक देव,आदर्श कुमार,शिप्रा मुखर्जी,विजय लता,डा.निर्मला चौधरी,रेखा रमण, रंजना श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तव आदि का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन महासचिव (संगठन ) सुभाष चौधरी ने किया.दिनेश शरण के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
सृष्टिफाउंडेशन की प्रस्तुतियां काबिले तारीफ
सृष्टि फाउंडेशन ,दरभ़ंगा के प्रमुख कलाकार जयप्रकाश पाठक के नेतृत्व में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं. कलाकारों की प्रस्तुतियों के तारीफ की कहानी दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट,झूमते श्रोता, और इनामों की बारिश लिख रही थी. कलाकारों ने -नृत्य नाटिका -हे गिरी नंदिनी, लावणी नृत्य मराठी, घूमर नृत्य -राजस्थानी,राधा कृष्ण रास, नृत्य नाटिका शिव प्रस्तुति व नवदुर्गा स्तुति की जो प्रस्तुतियां अपनी देहभाषा से प्रस्तुत कीं उसकी तरीफ सभी दर्शकों ने मुक्तकंठ से की. इन प्रस्तुतियों में जयप्रकाश पाठक, श्रुति सिंह,श्रेया मिश्रा,निशा सिंह,टिया रानी, विद्या कुमारी,श्रेया झा का कला के प्रति समपर्ण कार्यक्रम को बुलंदियां दे गया. सक्रिय जीवन को लगभग पीछे छोड़ आराम के मुकाम पर पहुंचे लोगों की इस महफिल में धार्मिक रंगो-खुशबू वाली इन सभी प्रस्तुतियों ने उन्हें आगे का जीवन जोशोखरोश के साथ बिताने का एक अलग संदेश तो दिया ही.
भोजपुरी का चटख रंग
इन प्रस्तुतियों के बीच भोजपुरी की एक प्रस्तुति-एही ठइयां टिकुली हेरा गइल दइया रे! ने श्रृंगार रस को और गाढ़ा बना दिया. प्रस्तुति में सुर और शब्द चूंकि अपनी मिट्टी भोजपुरी से उपजे थे नतीजतन वे सभी के दिल की गहराइयों में उतरते चले गए.इस प्रस्तुति की बाहबाही बटोरी श्रीमती रंजना श्रीवास्तव ने.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.
गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.